Advertisment

Babugosha Health Benefits: बिना छिले भी खा सकते है आप बाबूगोशा, नाशपाती की तरह देता है अनेको स्वास्थ्य फायदे

क्या आपने बाबूगोशा (Babugosha) फल के बारे में सुना है जो नाशपाती की तरह दिखता है लेकिन इनके कई फायदे मिलते है।

author-image
Bansal News
Babugosha Health Benefits: बिना छिले भी खा सकते है आप बाबूगोशा, नाशपाती की तरह देता है अनेको स्वास्थ्य फायदे

Babugosha health Benefits: बारिश का मौसम जहां पर चल रहा है वहीं पर इस मौसम में हर कोई स्वास्थ्य को लेकर सजग होते है क्या आपने बाबूगोशा (Babugosha) फल के बारे में सुना है जो नाशपाती की तरह दिखता है लेकिन इनके कई फायदे मिलते है। इसे खाने से वजन घटाने से लेकर शरीर को कई मजबूती मिलती है।

Advertisment

बाबूगोशा के बीज, नाशपाती के मुकाबले में छोटे और सॉफ्ट होते है और साथ ही स्वाद के मामले में नाशपाती से थोड़ा मीठा और ज्यादा जूसी होता है।

आइए जानते है बाबूगोशा के स्वास्थ्य फायदे

बाबूगोशा, फल को खाने से सेहत के कई फायदे मिलते है जिसे जान लेना जरूरी है-

1- बार-बार नहीं लगती भूख

फलों के सेवन को लेकर बाबूगोशा का सेवन आप करते है तो आपको इसमें फाइबर मिलता है और साथ ही कैलोरी की मात्रा कम होने से वजन घटाने के लिए मुख्य स्त्रोत है। अगर आप भी बाबूगोशा का सेवन करते है तो से खाने से पेट लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है, जिससे बार-बार भूख नहीं लगती और आप अनहेल्दी खाने से बच जाते हैं।

Advertisment

इतना ही नहीं ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में भी सहायक भूमिका निभाता है।

2- इम्यूनिटी को मजबूत करता है बाबूगोशा

अगर आप बाबूगोशा का सेवन करते है तो इससे आपको कई गंभीर बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है इसमें विटामिन सी और फ्लेवोनॉयड्स जैसे एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती है। इसके अलावा बाबूगोशा में विटामिन सी की मात्रा से शरीर में सूजन की समस्या भी कम होती है।

Babugosha/Pear Grafted Fruit Live Plant – Organixrosa

4- कम करता ब्लड में कोलेस्ट्रॉल

आपको बताते चलें, बाबूगोशा में पेक्टिन होता है, जो एक घुलनशील फाइबर है, ये ब्लड में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है। इसके अलावा बात करें तो, पेक्टिन कोलेस्ट्रॉल को बांधता है और इसे ब्लड में एब्जॉर्ब होने से रोकता है। कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

Advertisment

5-पाचन रखता है दुरुस्त

बाबूगोशा का सेवन करने से आपका पाचन सिस्टम दुरुस्त रहता है तो इतना ही नहीं फाइबर से कब्ज की समस्या दूर होती है और पेट के कैंसर के जोखिमों को कम करने में भी मदद मिलती है। यह हेल्दी गट बैक्टीरिया के विकास को बढ़ावा देता है।

ये भी पढ़ें

MP PTR में बाघिन पर आई बड़ी मुसीबत, परेशानी में पड़े उसके दोनों शावक

Viral Video: महिला ने खाया ज्वालामुखी पर बना पिज्जा, अनोखे डिश को देख दंग रह गए लोग

Satna News: क्या चुनावी मैदान में एकजुटता के दिखावे के बीच आपसी गुटबाजी हो रही है!

अगर आपके पास भी है सैलरी अकाउंट तो उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ, अधिकतर लाभार्थी हैं अनजान

Viral News: नब्बे हजार के कैमरा लेंस के ऑर्डर पर आया चिआ सीड्स, युवक ने की शिकायत दर्ज

babugosha and nashpati difference babugosha fruit difference between nashpati and babugosha nashpati and babugosha nashpati fruit pear and babugosha pear fruit in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें