/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Ujjain-News-7-4.png)
MP News: भोपाल में लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) कार्यालय में सहायक ग्रेड-1 के बाबू तारकचंद दास को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में बाबू तारकचंद दास को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया गया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1826971252151431508
भोपाल विकास प्राधिकरण कार्यालय में सहायक ग्रेड-1 के बाबू तारकचंद दास पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। एक किसान ने शिकायत की कि बाबू ने उसके मकान की लीज नवीनीकरण के लिए 3,35,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। किसान 6 महीनों से अपने मकान की लीज नवीनीकरण के लिए दास के पास चक्कर काट रहा था, लेकिन बिना रिश्वत के उसका काम नहीं हो पा रहा था। लोकायुक्त ने शिकायत के सत्यापन के बाद ट्रेप की कार्रवाई की और आरोपी बाबू को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें