/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Babil-Khan-Viral-Video.webp)
Babil Khan Viral Video
Babil Khan Viral Video: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक इमोशनल वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को "स्क्रूड" बताया और कुछ चर्चित चेहरों का नाम भी लिया था।
हालांकि, बाद में उन्होंने न सिर्फ वह वीडियो हटा दिया बल्कि अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया। इस वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई और अब इस बहस में अभिनेता हर्षवर्धन राणे भी कूद पड़े हैं।
हर्षवर्धन राणे ने दी बाबिल को सलाह
हर्षवर्धन राणे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बाबिल के लिए एक ओपन लेटर शेयर किया। उन्होंने लिखा, “डियर बाबिल खान, तुम्हारे अंदर गॉड-लेवल की एक्टिंग स्किल्स हैं। तुम्हें इस विरासत को आगे ले जाना है। कृपया अपने क्राफ्ट को पूरी मेहनत से निभाओ और पार्टीज़ व इवेंट्स से दूर रहो ताकि निगेटिविटी से बचे रहो।”
[caption id="attachment_809294" align="alignnone" width="1103"]
Harshvardhan Rane gave advice to Babil Khan[/caption]
उन्होंने आगे लिखा, “मैं भी इंडस्ट्री का आउटसाइडर रहा हूं। लोग तब तक तुम्हारे साथ गलत व्यवहार नहीं करेंगे जब तक तुम उन्हें करने नहीं दोगे। अपने उसूलों पर डटे रहो। लेकिन उसके लिए तुम्हें मजबूत बनना पड़ेगा, इसलिए खुद का ख्याल रखो।”
[caption id="" align="alignnone" width="1179"]
हर्षवर्धन राणे ने दी बाबिल को सलाह[/caption]
बाबिल के करीबी बोले- यह प्रशंसा थी, आलोचना नहीं
बाबिल खान के वायरल वीडियो (Babil Khan Viral Video) में उन्होंने शहनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे नाम लिए थे। इसे लेकर यह मान लिया गया कि उन्होंने इन्हें क्रिटिसाइज किया है। हालांकि बाद में उनकी टीम ने एक स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि वीडियो का उद्देश्य किसी की आलोचना नहीं बल्कि प्रशंसा था।
टीम ने कहा, “बाबिल खान ने जिन आर्टिस्ट्स के नाम लिए- जैसे कि अनन्या पांडे, शहनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह। वे सभी उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं। वीडियो का मकसद था इंडस्ट्री की असलियत को उजागर करना, न कि किसी को नीचा दिखाना।”
[caption id="" align="alignnone" width="1085"]
बाबिल खान के वीडियो का कट्स[/caption]
अभिनय से भावनाओं तक
बाबिल खान ने फिल्म क़ला (2022) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और हाल ही में ZEE5 की फिल्म लॉगआउट में नजर आए थे। इरफान खान और सुतापा सिकदर के बेटे बाबिल, एक्टिंग में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर उनका यह कदम यह भी दिखाता है कि एक युवा कलाकार के लिए इस ग्लैमरस इंडस्ट्री में खुद को संभालना और प्रामाणिक बने रहना कितना मुश्किल होता है।
मानसिक स्वास्थ्य और इंडस्ट्री प्रेशर
बाबिल का यह वीडियो और हर्षवर्धन राणे की प्रतिक्रिया अब एक बड़ी बहस को जन्म दे चुके हैं, क्या बॉलीवुड में नए कलाकारों को वो सपोर्ट सिस्टम मिल रहा है जिसकी उन्हें जरूरत है? क्या सोशल मीडिया का दबाव और 'इमेज' बनाए रखने की होड़ युवा कलाकारों को मानसिक रूप से थका रही है?
इस बहस से साफ है कि अब इंडस्ट्री को न सिर्फ टैलेंट को पहचानने की, बल्कि उन्हें सही दिशा देने और भावनात्मक सपोर्ट देने की भी जरूरत है। बाबिल का वीडियो भले ही डिलीट हो गया हो, लेकिन उसने जरूरी सवाल जरूर छोड़ दिए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें