Advertisment

Babar Azam: बाबर का समय खत्म? PCB चीफ जका अशरफ नहीं दे रहे बाबर के कॉल और मेसेज का जवाब

Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने शनिवार को दावा किया कि कप्तान के रूप में बाबर आजम के दिन अब गिने-चुने ही रह गये है।

author-image
Bansal News
Babar Azam: बाबर का समय खत्म? PCB चीफ जका अशरफ नहीं दे रहे बाबर के कॉल और मेसेज का जवाब

Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने शनिवार को दावा किया कि कप्तान के रूप में बाबर आजम के दिन अब गिने-चुने ही रह गये है।

Advertisment

पाक वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने शनिवार को दावा किया कि कप्तान के रूप में बाबर आजम के दिन अब गिने-चुने ही रह गये है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ जका अशरफ ने उनके फोन कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया है।

लतीफ को हालांकि साजिश के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। पाकिस्तान शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से हार कर वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर है।

‘खिलाड़ियों को 4-5 महीनों से नहीं मिला वेतन’

दक्षिण अफ्रीका ने उसे एक विकेट से शिकस्त दी, जो टीम की लगातार चौथी हार है। लतीफ ने सरकारी स्वामित्व वाले पीटीवी स्पोर्ट्स चैनल पर दावा किया, “मैं इस तथ्य के बारे में जानता हूं कि जब बाबर ने भारत से फोन और मैसेज किया तो उनसे (जका अशरफ) कोई जवाब नहीं मिला।”

Advertisment

लतीफ ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय अनुबंध के अनुसार खिलाड़ियों का कम से कम 4 से 5 महीने का वेतन लंबित है।

दावों को लेकर कोई सबूत नहीं

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को वेतन नहीं मिला है। चेयरमैन कप्तान को जवाब नहीं दे रहे हैं और इन परिस्थितियों में हम टीम से क्या उम्मीद कर सकते हैं।

लतीफ ने यह भी दावा किया कि बोर्ड के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बता दिया है कि वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने जिन केंद्रीय अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए थे अब उसकी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने हालांकि अपने दावों को लेकर कोई सबूत नहीं दिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

World Cup 2023: जानें वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल की रेस में कौन सबसे आगे

Assam Government Circular: दूसरी शादी की तो धोना पड़ेगा नौकरी से हाथ, सरकारी कर्मचारी के लिए जारी सर्कुलर

Chanakya Niti: परेशानी में डाल सकते हैं ऐसे लोग, हमेशा रहें इनसे दूर

Schools Closed: शनिवार को बंद रहेंगे 35 जिलों के स्कूल, जानें क्या है वजह

Advertisment

MP News: मां तुलजा-चामुंडा की दान पेटियां खुली, USA डॉलर समेत निकल रही ये चीजें, 125 कर्मचारी कर रहे गिनती

world cup 2023, icc world cup 2023, pak vs sa, pcb, pakistani cricket team, babar azam

pcb world cup 2023 babar azam icc world cup 2023 pakistani cricket team pak vs sa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें