Advertisment

Babar Azam: पाकिस्तानी कप्तान ने अपनाया धोनी का सेलिब्रेशन स्टाइल, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
Babar Azam: पाकिस्तानी कप्तान ने अपनाया धोनी का सेलिब्रेशन स्टाइल, देखें वीडियो

Babar Azam: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने ट्रॉफी जीतने के बाद एक ऐसा काम किया जिसे देख लोगों को धोनी की याद आ गई। गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ हाल ही एक त्रिकोणीय सीरीज खेली। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने शुक्रवार को क्राइस्टचर्च में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

Advertisment

फाइनल जीतने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ट्रॉफी लेने के बाद उसे टीम के अन्य खिलाड़ियों को सौंप देते है। जिसके बाद खिलाड़ी ट्रॉफी लेकर जश्न मनाने लगते है वहीं बाबर आजम पीछे खड़े हो जाते है। फिर ग्रुप टीम फोटो में सबके निर्देश देते नजर आ रहे है। वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को देख लोगों को पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की याद गई। देखें वीडियो...

https://twitter.com/ZaynMahmood5/status/1580795132244537344?s=20&t=IfX_CA8RoQjcTP5rfG9eTg

बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने ये परम्परा की शुरूआत की थी, जिसमें वो ट्रॉफी टीम के जूनियर सदस्यों को दे देते थे,ताकि उन्हें सेलिब्रेशन का मौका मिला सके। धोनी के बाद ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित, आईपीएल में हार्दिक पांड्या भी ऐसा करते नजर आए थे।

Advertisment
cricket news latest cricket news लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज एमएस धोनी ms dhoni Cricket News in Hindi Pakistan cricket team पाकिस्तान क्रिकेट टीम babar azam बाबर आजम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें