Advertisment

Pakistan Cricket: 'बाबर आजम डॉन ब्रैडमैन से कम नहीं', पूर्व PCB चीफ का सामने आया बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व प्रमुख रमीज राजा ने हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तुलना महान...

author-image
Bansal News
Pakistan Cricket: 'बाबर आजम डॉन ब्रैडमैन से कम नहीं', पूर्व PCB चीफ का सामने आया बयान

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व प्रमुख रमीज राजा ने हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तुलना महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन से की है। फिलहाल वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर रमीज ने जोर देकर कहा कि वह डॉन ब्रैडमैन से कम नहीं है।

Advertisment

यह भी पढ़ें...  MP Omkareshwar Ekatm Dham: सीएम ने पहली बार अधिकृत तौर पर दी इस प्रोजेक्ट की जानकारी

राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वनडे फॉर्मेट में किसी खिलाड़ी से इतनी कंसिस्टेंसी नहीं देखी है। अपने यू-ट्यूब पर रमीज राजा ने कहा, “मैंने इतने जोखिम भरे प्रारूप में किसी खिलाड़ी से इतनी निरंतरता कभी नहीं देखी। जिसका आधार उनकी तकनीक और स्वभाव है। उसके पास कोई तकनीकी समस्या नहीं है, चाहे वह घास की पिच हो या कराची जैसी पिच, जहां आमतौर पर गेंदबाज संघर्ष करते हैं।"

[caption id="attachment_216547" align="alignnone" width="1057"]ramiz_raja रमीज रजा[/caption]

Advertisment

गौरतलब है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान ने 102 रन की शानदार जीत दर्ज की थी। उस मैच में बाबर ने 117 गेंदों पर 107 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे पाकिस्तान ने 334 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। जवाब में, न्यूजीलैंड मात्र 232 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ पाकिस्तान वनडे फॉर्मेट में आईसीसी की नंबर -1 रैंकिंग में पहुंच गया।

यह भी पढ़ें... Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले में AAP ने किया बड़ा खुलासा, घूस का कोई सबूत नहीं मिला

विव रिचर्ड्स का तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सबसे तेज 5000 एकदिवसीय रन पूरे करने के मामले में विव रिचर्ड्स जैसे कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। बाबर ने महज 97 पारियों में 5000 का आंकड़ा छूं लिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... 

The Kerala Story: बीजेपी विधायक ने बहनों के साथ देखी “द केरला स्टोरी”, कही यह बात

MP NEWS: यू-ट्यूब से सीख नकली नोट बनाता था शख्स, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Pakistan Cricket pcb babar azam ramiz raza
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें