Baba Siddiqui Relation with Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ मुंबई में महाराष्ट्र के राजनेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा बॉलीवुड कलाकार सलमान खान के करीबी दोस्त रहे हैं। बाबा सिद्दीकी को गोली लगने के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui Relation with Chhattisgarh) का छत्तीसगढ़ रायपुर से भी सियासी नाता रहा है। विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें रायपुर में अहम जिम्मेदारी कांग्रेस ने सौंपी थी।
रायपुर कांग्रेस प्रभारी बनाए जाने के बाद बाबा सिद्दीकी रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। जहां चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। वे चुनाव के दौरान सितंबर और नवंबर में रायपुर आए थे। इस दौरे के दौरान स्थानीय नेताओं के साथ बैठक भी की थी।
लोसभा चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
देश में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui Relation with Chhattisgarh) को अहम जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ में दी गई थी। उन्हें कांग्रेस ने रायपुर सीट का प्रभारी नियुक्त किया था। हालांकि वे फरवरी के अंत में कांग्रेस छोड़कर NCP (अजित पवार गुट) में चले गए थे। इससे पहले वे विधानसभा चुनाव 2023 में रायपुर आए थे, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ कर राजनीतिक गतिविधियों को लेकर चर्चा की थी।
ये खबर भी पढ़ें: करवा चौथ के लिए फलाहारी रेसिपी: अपनी करवा थाली में शामिल करें कुट्टू की खिचड़ी, व्रत के लिए होगा हेल्दी
बाबा सिद्दीकी का सलमान खान से भी गहरा नाता
बताया जाता है कि मुंबई (Baba Siddiqui Relation with Chhattisgarh) के राजनेता बाबा सिद्दीकी से संजय दत्त ने सलमान की मुलाकात कराई थी। दोनों के बीच करीब 20 साल से ज्यादा समय से रिश्ते हैं। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की मुंबई में कुछ प्रॉपर्टीज थी, जिसमें सलमान खान का प्रोफेशनली लेन-देन भी चलाया करता था। बाबा अपनी इफ्तार पार्टी के लिए भी मशहूर हैं। इस पार्टी में सलमान के साथ उनकी करीबी दिखती रही है।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: बहुचर्चित 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला, ED की विशेष कोर्ट में अभियोजन शिकायतें रजिस्टर्ड