Baba Siddiqui Murder Case: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी मर्डर केस को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी दत्ता नलावडे ने कहा कि कल (शनिवार) शाम यह घटना हुई, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने तत्परता दिखाई थी। तत्काल ही इसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई। हमारी टीम ने तुरंत ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और चौथे आरोपी की पहचान हो गई है। इसके अलावा पुलिस सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई एंगल से भी जांच कर रही है।
डीसीपी दत्ता नलावडे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, कि आरोपी के पास से 2 पिस्टल बरामद हुई हैं। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। पुलिस लॉरेंस बिश्नोई एंगल से भी जांच की जा रही है। अलग-अलग राज्यों में 15 टीमें बनाई गई (Baba Siddiqui Murder Case) हैं।
बाबा सिद्दीकी की सिक्योरिटी पर यह बोले डीसीपी
डीसीपी दत्ता नलावडे ने कहा कि बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui Murder Case) के पास किसी कैटेगरी की सुरक्षा नहीं थी, लेकिन उन्हें मुंबई पुलिस से तीन सुरक्षाकर्मी दिए हुए थे। घटना के समय हमारा एक सुरक्षाकर्मी उनके साथ था। हम इस केस में सभी एंगल से जांच कर रहे हैं, जिसमें सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के एंगल से जुड़ी जांच भी शामिल है।
तीसरा आरोपी पकड़ से बाहर, चौथे की पहचान
इस मर्ड के तुरंत बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं, तीसरा आरोपी फरार है। मुंबई पुलिस ने रविवार को यह भी बताया कि इस केस में चौथे आरोपी की भी पहचान की गई है। जिसका नाम मोहम्मद जीशान अख्तर बताया जा रहा (Baba Siddiqui Murder Case) है।
यहां बता दें, एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार (12 अक्टूबर) रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें: दीपावली पर घर जाना हुआ आसान: इन रुट्स पर फ्लाइट्स का किराया ट्रेनों से भी कम, जानें अब कितना लगेगा किराया
बेटे के ऑफिस के बाहर हुआ बाबा सिद्दीकी का मर्डर
मुंबई पुलिस ने बताया कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui Murder Case) के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर वारदात को अंजाम दिया गया था। गोली लगने के बाद बाबा सिद्दीकी (66) को लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बाबा सिद्दीकी ने विधानसभा में तीन बार बांद्रा (पश्चिम) सीट का प्रतिनिधित्व किया था।
ये भी पढ़ें: कमला हैरिस के लिए एआर रहमान ने किया गाना रिकॉर्ड: यूएस में भारतवंशियों का समर्थन लेंगे, आज रात यूट्यूब पर होगा रिलीज