Baba Ramdev Gulab Sharbat Madrasa-Masjid Controversy: योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा गुलाब के शरबत का प्रचार करते हुए एक वीडियो जारी किया है। जिसमें दिए गए बयान से विवाद खड़ा हो गया है।
इसमें बाबा रामदेव ने 10 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। जिसमें वे दूसरी कंपनियों पर आरोप लगाते दिख रहे हैं कि वो शरबत बेचकर जो कमाई करती है, उससे मस्जिदें और मदरसे बनवाती है।
View this post on Instagram
वीडियो में रामदेव कहते हैं, “एक कंपनी है जो शरबत बेचती है और उस पैसे से मस्जिद और मदरसे बनवाती है। ठीक है, वो उनका धर्म है। लेकिन जब आप उस कंपनी का शरबत पीते हैं, तो आप उस काम में मदद कर रहे होते हैं। वहीं, अगर आप हमारा शरबत पीते हैं, तो उससे गुरुकुल, आचार्यकुलम, पतंजलि यूनिवर्सिटी और भारतीय शिक्षा को सपोर्ट मिलता है।”
रामदेव ने कोल्ड ड्रिंक्स को बताया ‘टॉयलेट क्लीनर’
रामदेव ने कोल्ड ड्रिंक्स को ‘टॉयलेट क्लीनर’ जैसा बताया और पतंजलि के प्रोडक्ट्स को ‘स्वदेशी, सनातन और सात्विक’ बताया। वीडियो के कैप्शन में लिखा है। “ठंडा मतलब टॉयलेट क्लीनर, और शरबत जिहाद का क्या है स्वदेशी सनातन सात्विक विकल्प।”
आपको बता दें पतंजलि पहले भी अपने भड़काऊ विज्ञापनों और बयानों की वजह से चर्चा में रहा है।