Advertisment

बाबा रामदेव का दावा; "पाकिस्तान के जल्द चार टुकड़े होंगे, उनका भारत में विलय हो जाएगा"

बाबा रामदेव का दावा; "पाकिस्तान के जल्द चार टुकड़े होंगे, उनका भारत में विलय हो जाएगा", Baba Ramdev claims; "Pakistan will soon be divided into four parts, they will be merged with India"

author-image
Bansal News
बाबा रामदेव का दावा;

Baba Ramdev हरिद्वार। अपने बेबाक बयानों से चर्चाओं में रहने वाले स्वामी रामदेव ने गुरुवार को दावा किया कि जल्द ही पाकिस्तान के चार टुकड़े होंगे और उनका भारत में विलय हो जाएगा। यहां पतंजलि योगपीठ में 74 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह के बाद संवाददाताओं से बातचीत में रामदेव ने कहा कि बहुत जल्दी पाकिस्तान के चार टुकडे होंगे।

Advertisment

उन्होंने कहा कि सिंध, बलूचिस्तान, पंजाब और पाक अधिकृत कश्मीर सब अलग राष्ट्र बनेंगे और पाकिस्तान एक अदना सा देश रह जाएगा। पड़ोसी मुल्क के कंगाली की राह पर बढ़ने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उक्त सभी टुकड़ों का भारत में विलय हो जाएगा और भारत महाशक्ति बनेगा। योग गुरु ने कहा कि पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर की हिंदुस्तान के साथ सांस्कृतिक एकरूपता है, इसलिए वे खुद ही भारत में विलय होने का प्रस्ताव देंगे। उन्होंने दावा किया भारत महाशक्ति बनेगा। यह आने वाले समय की पुकार है और ऐसा होने वाला है।

रामदेव ने देश की सनातन परंपरा से जुड़े महापुरुषों के अपमान पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि भारत में एक धार्मिक आतंकवाद चल रहा है और सनातन हिंदू धर्म को नीचा दिखाने का प्रयास हो रहा है। सनातन धर्म को शाश्वत सत्य बताते हुए योग गुरु ने कहा कि सनातन परंपरा के धर्म शास्त्रों और महापुरुषों पर लांछन लगाने वाले लोग भारत विरोधी हैं और अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के इशारों पर ऐसे काम कर रहे हैं जिससे भारत अपमानित हो। उन्होंने देशवासियों से ऐसे लोगों का पुरजोर विरोध करने की अपील की।

haridwar Punjab Balochistan swami ramdev Baba Ramdev claims Pakistan Occupied Kashmir will become separate nations Pakistan will be divided into four parts Pakistan will merge with India patanjali yogpeeth Sindh बाबा रामदेव का दावा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें