Advertisment

Baba Dhirendra Shastri Threat Case : आखिर किसने दी बागेश्वर धाम के पंडित शास्त्री को मारने की धमकी ! रायपुर में चल रहा दिव्य दरबार

मध्यप्रदेश छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अज्ञात शख्स द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है।

author-image
Bansal News
Baba Dhirendra Shastri Threat Case : आखिर किसने दी बागेश्वर धाम के पंडित शास्त्री को मारने की धमकी ! रायपुर में चल रहा दिव्य दरबार

छतरपुर। Baba Dhirendra Shastri Threat Case इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर इन दिनों चर्चा में चल रहे मध्यप्रदेश छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अज्ञात शख्स द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है।

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला

आपको बताते चलें कि, धीरेंद्र शास्त्री को एक अज्ञात फोन कॉल कर धमकी दी गई है। छतरपुर के बमीठा थाने में धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई लोकेश गर्ग की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। धीरेंद्र का अभी रायपुर में दिव्य दरबार चल रहा है। इसे लेकर एसपी SP सचिन शर्मा ने कहा कि, लोकेश गर्ग ने आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि उनको दो अलग-अलग नंबरों से धीरेंद्र शास्त्री से बात कराने के लिए कहा था। जब इस व्यक्ति की बात धीरेंद्र शास्त्री से नहीं हो पाई तो इस व्यक्ति ने आवेश में ऐसी चीज़ें बोली जिसमें अपराध होना पाया गया है। बताया कि, संदिग्ध का नाम अमर सिंह है। सिम धारक की जांच की जा रही है। हमने IPC की धारा 506, 507 लगाई है। यह व्यक्ति अपनी समस्या से ग्रस्त है और महाराज जी मिलना चाहता है। इस व्यक्ति की लंबे समय से बात नहीं हो पा रही है इस कारण इसने ऐसा काम किया है।

चुनौती देने वाले शख्स को भी मिली थी धमकी

आपको बताते चलें कि, धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देने वाले अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

Advertisment
Madhya Pradesh news hindi news "bhopal-general Bageshwar Dham dhirendra krishna shastri Pandit Dhirendra Krishna Shastri pandit dhirendra krishna shastri kaun Pandit Dhirendra Shastri bageshwar sarkar bageshwar dham dhirendra shastri Dhirendra Shastri dhirendra krishna shastri news Bageshwar Dham in Raipur dhirendra krishna shastri raipur dhirendra krishna shastri threat call dhirendra shastri bageshwar dham Dhirendra Shastri controversy dhirendra shastri death threat dhirendra shastri threat call threat call dhirendra shastri
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें