Advertisment

बच्चों के आधार कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट: पोस्ट ऑफिस दे रहा ये खास सुविधा, फ्री में ऐसे बनेगा बाल आधार, जानें कैसे

बच्चों के आधार कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट: पोस्ट ऑफिस दे रहा ये खास सुविधा, फ्री में ऐसे बनेगा बाल आधार, जानें कैसे baal-aadhaar card kya h Post Office me free me kaise Banega jane step by step process for children utility hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
बच्चों के आधार कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट: पोस्ट ऑफिस दे रहा ये खास सुविधा, फ्री में ऐसे बनेगा बाल आधार, जानें कैसे

हाइलाइट्स

  • बाल आधार को लेकर बड़ा अपडेट
  • डाक विभाग करेगा मदद
  • ऐसे मिलेगा फ्री बाल आधार कार्ड
Advertisment

Free Baal Aadhar Card Post Office me Kaise Banega: आज के समय में आधार कार्ड हर आम आदमी की पहचान का सबसे बड़ा दस्तावेज है। फिर चाहे बड़ों के आधार कार्ड (baal aadhaar card process in hindi)  की बात करें या बच्चों के।

जी हां स्कूलों में बच्चों के एडमिशन से लेकर उनके नाम से कोई एलआईसी स्कीम लेने की बात हो, सभी जगह बाल आधार जरूरी हो गया है। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे का आधार कार्ड (Aadhar Card) बनवाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) इसके लिए एक खास सुविधा लेकर आया है।

चलिए जानते हैं क्या है पोस्ट आफिस (Post Office Aadhar Aapke Dwar Sewa) के द्वारा दी जा रही ये खास सुविधा और आप कैसे इसका फायदा उठाकर अपने बच्चे का आधार कार्ड फ्री में बनवा सकते हैं।

Advertisment

https://twitter.com/IndiaPostOffice/status/1811023682992591032

क्या होता है बाल आधार

भारत में आधार कार्ड (Aadhar Card For Childer) पहचान और पते के सत्यापन के लिए एक महत्वपूर्ण सबूत के रूप में काम करता है, इसलिए भारत सरकार ने पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए भी आधार कार्ड शुरू किया है, जिसे बाल आधार कार्ड कहा जाता है। यह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है और माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड से जुड़ा होता है।

नियमित आधार कार्ड के विपरीत, बाल आधार कार्ड के लिए बच्चे के किसी बायोमेट्रिक डेटा की आवश्यकता नहीं होती है। हालाँकि, इसमें बच्चे का नाम, लिंग, फोटो और जन्म तिथि जैसी अन्य सभी जानकारी के साथ-साथ माता-पिता या कानूनी अभिभावक का आधार नंबर भी होता है।

पोस्ट आफिस से ऐसे फ्री में बनेगा बाल आधार

अगर आप अपने बच्चे का आधार बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए पोस्ट आफिस एक ने अपने एक्स पर एक पोस्ट कर डाक घर लाया बाल आधार आपके द्वार नाम से पोस्ट किया है। जिसमें बाल आधार के लिए जरूरी दस्तावेज के बारे में बताया गया है। साथ ही बताया गया है कि ये सेवा बिल्कुल नि:शुल्क यानी फ्री है।

Advertisment

फ्री में बाल आधार बनवाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट हैं जरूरी

अगर आप भी पोस्ट आफिस से अपने बच्चे का फ्री में आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता—पिता में से किसी एक का आधार कार्ड लेकर जाना होगा। इन दोनों दस्तावेजों के आधार पर आपके पांच साल से बच्चे का आधार फ्री में बनवा सकते हैं।

इनसे ले सकते हैं मदद

अगर आपको बाल आधार यानी अपने पांच साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवाना है तो इसके लिए आप अपने नजदीकी डाक घर पर जाकर या पोस्ट मेन से जानकारी ले सकते हैं।

आधार कार्ड क्यों है जरूरी

आपको बता दें बच्चों के आधार कार्ड के बिना आपको स्कूलों में एडमिशन में दिक्कत आ सकती है। उनके नाम से डाकर घर में या एलआईसी आदि की कोई स्कीम खुलवाते हैं तो इस कंडीशन में ये आधार कार्ड बहुत जरूरी होता है।

Advertisment

बाल आधार कार्ड के ​लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

1: सबसे पहले आ आधिकारिक यूआईडीएआई वेबसाइट पर जाएं।

2: इसके बाद आप जिस भाषा में वेबसाइट देखना चाहते हैं, वो लेंगवेज चुनें।

3: इसके बाद पेज पर दिख रहे 'माई आधार' टैब पर क्लिक करके 'बुक एन अपॉइंटमेंट' विकल्प को चुनें।

4: इसके बाद 'UIDAI द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट बुक करें' विकल्प को चुनें। यहां पर दी गई शहरों की सूची से पसंदीदा शहर चुनकर 'अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आगे बढ़ें' पर क्लिक करें।

5: फिर अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर अब 'Get OTP' पर क्लिक करें।

6: अपने मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को डालें।

7: इसके बाद अपनी नियुक्ति की तारीख को चुनें।

8: इसके बाद दी गई डेट के आधार पर आधार केंद्र पर जाएँ।

9: जिस माता-पिता का आधार कार्ड बाल आधार कार्ड से लिंक होगा, उन्हें ही केंद्र पर अपना बायोमेट्रिक्स और आधार कार्ड विवरण जमा करना होगा।

10: सबसे अंत में आप आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी दस्तावेज जमा करें।

घर पर आएगा आधार कार्ड

जब आप बताई गई सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आधार कार्ड बनवा लेंगे तो इसके बाद आपके बच्चे का बाल आधार कार्ड डाक के माध्यम से आपके द्वारा दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा। अगर आप चाहें तो इसे UIDAI की वेबसाइट से ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें