Bihar B.ed Entrance Exam 2023 Registration: सरकारी शिक्षक बनने की चाह तो हर किसी को होती है ऐसे ही सपने को पूरे करने के लिए बीएड या डीएड का कोर्स आज कल हर कोई कर रहा है। ऐसे में अगर आप भी इस साल बीएड करना चाहते है तो ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। जिसके लिए आपको 15 मार्च 2023 तक आवेदन करने है।
जानिए कैसे करे आवेदन
आपको बताते चलें कि, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र को ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed.lnmu.in. यहां से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और अप्लाई करने की यानी पंजीकरण कराने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2023 है. ये भी जान लें कि लेट फीस के साथ ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की तारीख और एप्लीकेशन एडिट करने की तारीख 16 मार्च से 20 मार्च 2023 है। इस परीक्षा की पात्रता की बात की जाए तो, ‘कम से कम 50% अंकों के साथ उम्मीदवार या तो स्नातक की डिग्री (10 +2 +3) और / या विज्ञान इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में मास्टर डिग्री के साथ विज्ञान और गणित में विशेषज्ञता के साथ 55% अंकों या किसी अन्य योग्यता के समकक्ष योग्यता के साथ प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पात्रता का होना जरूरी है।
जानिए कब से डाउनलोड होगे एडमिट कार्ड
आपको बताते चलें कि, बिहार बीएड परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड 20 मार्च 2023 के बाद जारी होंगे जिसके लिए उम्मीदवार को जैसे ही एडमिट कार्ड रिलीज हों, उन्हें जल्द से जल्द डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। इसमें आवेदन करने के लिए आप प्रोसेस का प्रयोग कर सकते है।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी biharcetbed.lnmu.in पर.
- यहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर कराएं.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा कर दें.
- अब अंत में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.
- इसका प्रिंट आउट निकाल लें और भविष्य के लिए बचाकर रख लें.
- अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी डिटेल में पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.