Azam Khan News: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में रामपुर (एमपी-एमएलए) कोर्ट ने बुधवार को आदेश सुनाते हुए सपा नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सात-सात साल की सजा सुनाई है। सूत्रों के मुताबिक, तीनों को कोर्ट से सीधे आज ही जेल भेजा जाएगा।
भाजपा विधायक ने दर्ज करवाया था केस
हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते कोर्ट में आज सुबह से ही पुलिस का सख्त पहरा था। बताते चलें कि वर्तमान में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने आजम खां उनकी पत्नी और बेटा अब्दुल्ला के खिलाफ रामपुर के गंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
यह है मामला
सपा के वरिष्ट नेता आजम खान के परिवार के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला भाजपा विधायक आकाश सक्सेना की ओर से दर्ज कराया गया था। इसमें आरोप था कि आजम खां ने बेटे के अलग-अलग जन्मतिथि से दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए हैं।
इसमें एक जन्म प्रमाण पत्र रामपुर नगर पालिका से बना है, जबकि दूसरा लखनऊ से बना है। इस मुकदमे में आजम खां के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला और पत्नी पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा भी नामजद हैं।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: पूर्व सांसद के बेटे सिद्धार्थ तिवारी BJP में शामिल, CM शिवराज ने दिलाई सदस्यता
CEC Meeting: राजस्थान में हुई कांग्रेस CEC मीटिंग, उम्मीदवारों के चयन पर की चर्चा
Azam Khan News, Birth Certificate News, Azam Khan UP, Rampur MP-MLA Court, आजम खान समाचार, जन्म प्रमाण पत्र समाचार, आजम खान यूपी, रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट,