Azam Khan News: समाजवादी पार्टी और पार्टी नेता आजम खान को बड़ा झटका लगा है। हेट स्पीच मामले में आजम खान को दोषी करार दिया गया है। इस मामले में रामपुर कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। ये मामला साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दी गई एक भड़काऊ स्पीच से जुड़ा है।
जिसमें आजम खान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी और रामपुर के तत्कालीन डीएम व अन्य अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ बातें कहीं थी।
2019 के लोकसभा चुनाव का मामला
आज़म खान पर 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान रामपुर के शहजाद नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस से पहले भी आज़म खान को एक अन्य हेट स्पीच के मामले में तीन साल की सजा हुई थी, लेकिन बाद में अदालत से वह उस केस में बरी हो गये थे।
आजम से सुरक्षा छीनी, फिर लौटाई भी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान की सुरक्षा को लेकर पिछले दिनों यूपी में राजनीति गरम हो गई थी। दरअसल आजम खान को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा गुरुवार को शासन ने वापस ले ली गई थी। हालांकि इस पर जब काफी हंगामा हुआ तो उन्हें दोबारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई।
रामपुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सिफारिश पर उन्हें यह सुरक्षा लौटाई गई। हालांकि उन्हें आगे भी यह सुरक्षा दी जाएगी या नहीं, इस पर 18 जुलाई को राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में फैसला होगा।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: कांग्रेस पार्टी के नए PCC चीफ दीपक बैज, आज लेंगे प्रदेश अध्यक्ष का चार्ज
Delhi ITO Flood News: दिल्ली के ITO में ऐसा क्या हुआ कि भर गया इतना पानी, जानें विस्तार से