Advertisment

Azam Khan Bail: क्वालिटी बार कब्जा मामले में सपा नेता आजम खां को बड़ी राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत

Azam Khan Bail: सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खां को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार कब्जा मामले में कोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर कर दी है।

author-image
Shaurya Verma
azam-khan-bail-quality-bar-case-2025 hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • आजम खां को हाईकोर्ट से जमानत में राहत
  • क्वालिटी बार कब्जा मामले में मिली जमानत
  • सभी मामलों में रिहाई का रास्ता हुआ साफ
Advertisment

Azam Khan Bail: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खां (Azam Khan) को इलाहाबाद हाईकोर्ट से गुरुवार को बड़ी राहत मिली है। रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार कब्जा मामला (Quality Bar Case) में दर्ज मुकदमे की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी जमानत (Bail Granted) याचिका मंजूर कर ली है।

मामला क्या है?

रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार कब्जा प्रकरण में साल 2021 में तत्कालीन राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था। यह एफआईआर 21 नवंबर 2019 को बार मालिक गगन अरोड़ा (Gagan Arora) की शिकायत पर दर्ज हुई थी। इस मामले में पुलिस ने आजम खां, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा (Tazeen Fatima), बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) और जफर अली जाफरी (Jafar Ali Jafri) को नामजद किया था।

कोर्ट की सुनवाई और फैसला

21 अगस्त 2025 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी पक्षों की बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। गुरुवार को जस्टिस समीर जैन (Justice Sameer Jain) की सिंगल बेंच ने आजम खां की जमानत अर्जी (Azam Khan Bail Application) पर फैसला सुनाते हुए राहत प्रदान की। इस दौरान आजम खां की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता इमरान उल्ला (Imran Ullah) और मोहम्मद खालिद (Mohammad Khalid) ने पक्ष रखा।

Advertisment

मुकदमों और जमानत की स्थिति

वर्षमामलादर्ज करने वालाआरोपीस्थिति
2019क्वालिटी बार कब्जा मामलाराजस्व निरीक्षक (गगन अरोड़ा की शिकायत पर)आजम खां, तंजीन फातिमा, अब्दुल्ला आजम, जफर अली जाफरीजमानत मंजूर
2021राजस्व से जुड़े अन्य मामलेराजस्व विभागआजम खां व अन्यअधिकतर मामलों में जमानत
2024-25विभिन्न संपत्ति व कब्जा विवादपुलिस व राजस्व अधिकारीआजम खांलगभग सभी में जमानत मिल चुकी

अब जेल से बाहर आने का रास्ता साफ

आजम खां के वकील और हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता इमरान उल्ला ने मीडिया को बताया कि इस मुकदमे में जमानत मंजूर (Bail Approved) होने के बाद पूर्व मंत्री के जेल से बाहर आने की संभावना काफी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि लगभग सभी मुकदमों में आजम खां को राहत मिल चुकी है और जल्द ही उनकी जेल से रिहाई (Release from Jail) संभव है।

ध्यान दें 

Azam Khan Bail News पर नज़र डालें तो यह साफ है कि लंबे समय से कानूनी लड़ाई लड़ रहे आजम खां को इलाहाबाद हाईकोर्ट से लगातार राहत मिल रही है। Samajwadi Party Leader Azam Khan के जेल से बाहर आने की संभावना ने रामपुर और सपा समर्थकों में नई उम्मीद जगा दी है।

Advertisment

Rent Payment Rules: मोबाइल ऐप्स ने रोकी क्रेडिट कार्ड से किराया भुगतान की सुविधा, RBI के नए नियम का असर 

अगर आप हर महीने PhonePe, Paytm या Cred जैसे मोबाइल ऐप्स के जरिए Credit Card से Rent Payment करते थे, तो अब यह सुविधा बंद हो चुकी है। RBI Rule Change 2025 के बाद कई फिनटेक कंपनियों ने किराया भुगतान सेवाएं (Rent Payment Services) बंद कर दी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Azam Khan Bail:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें