उत्तर प्रदेश की राजनीति से प्रदेश में भूचाल ला देने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधान सभा चुनाव और विधान परिषद में मिली करारी हार के बाद अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगने वाला है। बीते दिनों से समाजवादी पार्टी नेताओं के बीच मतभेद की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच खबर है कि शिवपाल यादव और आजम खान दोनों एक साथ आ सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव से शिवपाल के बाद अब आजम खान नाराज चल रहे हैं।
दरअसल, बीते रविवार को आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान ने एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे। फसाहत अली का आरोप है कि अखिलेश यादव ने आजम खान को जेल से बाहर निकालने के लिए पिछले दो साल में कुछ नहीं किया है। इसलिए अब फैसले का समय आ गया है।
जेल में बंद है आजम खान
आपको बता दें कि सपा नेता आजम खान रामपुर में अवैध जमीन पर कब्जा और फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में जेल में बंद है। आजम खाम को फरवरी 2020 में गिरफ्तार कर में जेल भेजा गया था। वही आजम की पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को जमानत मिल चुकी है। लेकिन आजम खान अभी भी जेल में बंद है।