Advertisment

"Doctor G" Release Date: इस दिन आने वाली है आयुष्मान खुराना की धमाकेदार फिल्म, नोट कर लें ये डेट

आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म ‘डॉक्टर जी’ 14 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने यह जानकारी दी।

author-image
Bansal News

मुंबई। "Doctor G" Release Date:  आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म ‘डॉक्टर जी’ 14 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने यह जानकारी दी।फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी। बतौर निर्देशक अनुभूति कश्यप की यह पहली फिल्म है। निर्माण कंपनी ‘जंगली पिक्चर्स’ ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा की।

Advertisment

ट्वीट कर दी जानकारी

उसने ट्वीट किया, ‘‘ जिंदगी है इनकी फुल ऑफ (पूरी तरह) गुगली। बनना था हड्डी रोग विशेषज्ञ पर बन गए डॉक्टर जी। ‘डॉक्टर जी’ से मिलने के लिए तैयार हो जाएं .. वह आपसे 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में मिलेंगे।’’ फिल्म ‘डॉक्टर जी’ की कहानी अनुभूति कश्यप, सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ भरत ने लिखी है। इसके निर्माता विनीत जैन और सह-निर्माता अमृता पांडे हैं। फिल्म में अदाकारा शेफाली शाह अतिथि भूमिका में नजर आएंगी।

publive-image

rakul preet singh doctor G Ayushmann Khurrana doctor g release date Ayushmann Khurrana films Doctor G story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें