/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BP-2024-10-12T010950.814.jpg)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना के पैकेज में गड़बड़ी करने वाले आठ हॉस्पिटल का लाइसेंस राज्य नोडल एजेंसी ने निरस्त कर दिया है। इन हॉस्पिटल में अब आयुष्मान के जरिये इलाज नहीं होगा और ना ही हॉस्पिटल को आयुष्मान योजना से जुड़ा कोई लाभ मिल सकेगा। एक तरह से ये हॉस्पिटल इस योजना के लिए ब्लैकलिस्ट हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना एवं शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के नियम के खिलाफ काम करने वाले अस्पतालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इन 8 हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त
प्रदेश में जिन आठ अस्पतालों के खिलाफ लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई उनमें-
- सिटी 24 हॉस्पिटल रायपुर,
- जय पतई माता हॉस्पिटल पटेवा महासमुन्द,
- स्व. विद्याभूषण ठाकुर मेमोरियल हॉस्पिटल राजनांदगांव,
- साईं नमन हॉस्पिटल महासमुन्द,
- उम्मीद केयर हॉस्पिटल बालोद और
- वेगस हॉस्पिटल बिलासपुर शामिल हैं।
इन अस्पतालों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए इनका पंजीयन निरस्त किया (Chhattisgarh News) गया।
इन शिकायतों पर हुई कार्रवाई
लाइसेंस निरस्त हुए अस्पतालों के खिलाफ कई शिकायतें आई हैं, जैसे कि अनावश्यक रूप से ज्यादा पैसे वाले पैकेज रोकना, ओपीडी के मरीजों को बिना वजह आईपीडी में डालना, बिना मरीज के पैकेज रोकना, विशेषज्ञ सुविधा के बिना पैकेज रोकना, अनावश्यक आईसीयू पैकेज रोकना, और अस्पताल में गंदगी के साथ-साथ अतिरिक्त पैसे लेना (Chhattisgarh News) आदि।
ये भी पढ़ें: CG MLA traveling allowance: छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता हुआ दोगुना, जानें अब कितना पैसा मिलेगा
इन हॉस्पिटल को पहले नोटिस भी हो चुका जारी
जानकारी के मुताबिक नोडल एजेंसी ने इससे पहले इन अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन अस्पतालों ने जो जवाब दिए वो संतोषजनक नहीं थे। जिसके कारण कारण अस्पतालों पर कार्रवाई की गई (Chhattisgarh News) है।
ये भी पढ़ें: पखांजूर में 2 करोड़ का चावल घोटाला: आदिवासियों के हक का चावल संचालक डकार गए, 19 राशन दुकानों में मिली गड़बड़ी
ये भी पढ़ें: Police Transfer: छत्तीसगढ़ में 45 सब इंस्पेक्टर बने TI, डीजीपी जुनेजा ने जारी किए प्रमोशन के आदेश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें