Advertisment

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के 8 आस्पतालों का आयुष्मान लाइसेंस रद्द, रायपुर के सिटी 24 हॉस्पिटल समेत कई पर कार्रवाई

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के 8 अस्पतालों का आयुष्मान लाइसेंस रद्द, रायपुर के सिटी 24 हॉस्पिटल समेत कई पर कार्रवाई

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना के पैकेज में गड़बड़ी करने वाले आठ हॉस्पिटल का लाइसेंस राज्य नोडल एजेंसी ने निरस्त कर दिया है। इन हॉस्पिटल में अब आयुष्मान के जरिये इलाज नहीं होगा और ना ही हॉस्पिटल को आयुष्मान योजना से जुड़ा कोई लाभ मिल सकेगा। एक तरह से ये हॉस्पिटल इस योजना के लिए ब्लैकलिस्ट हो गए हैं।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना एवं शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के नियम के खिलाफ काम करने वाले अस्पतालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इन 8 हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त

प्रदेश में जिन आठ अस्पतालों के खिलाफ लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई उनमें-

  • सिटी 24 हॉस्पिटल रायपुर,
  • जय पतई माता हॉस्पिटल पटेवा महासमुन्द,
  • स्व. विद्याभूषण ठाकुर मेमोरियल हॉस्पिटल राजनांदगांव,
  • साईं नमन हॉस्पिटल महासमुन्द,
  • उम्मीद केयर हॉस्पिटल बालोद और
  • वेगस हॉस्पिटल बिलासपुर शामिल हैं।
Advertisment

इन अस्पतालों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए इनका पंजीयन निरस्त किया (Chhattisgarh News) गया।

इन शिकायतों पर हुई कार्रवाई

लाइसेंस निरस्त हुए अस्पतालों के खिलाफ कई शिकायतें आई हैं, जैसे कि अनावश्यक रूप से ज्यादा पैसे वाले पैकेज रोकना, ओपीडी के मरीजों को बिना वजह आईपीडी में डालना, बिना मरीज के पैकेज रोकना, विशेषज्ञ सुविधा के बिना पैकेज रोकना, अनावश्यक आईसीयू पैकेज रोकना, और अस्पताल में गंदगी के साथ-साथ अतिरिक्त पैसे लेना (Chhattisgarh News) आदि।

ये भी पढ़ें: CG MLA traveling allowance: छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता हुआ दोगुना, जानें अब कितना पैसा मिलेगा

Advertisment

इन हॉस्पिटल को पहले नोटिस भी हो चुका जारी

जानकारी के मुताबिक नोडल एजेंसी ने इससे पहले इन अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन अस्पतालों ने जो जवाब दिए वो संतोषजनक नहीं थे। जिसके कारण कारण अस्पतालों पर कार्रवाई की गई (Chhattisgarh News) है।

ये भी पढ़ें:  पखांजूर में 2 करोड़ का चावल घोटाला: आदिवासियों के हक का चावल संचालक डकार गए, 19 राशन दुकानों में मिली गड़बड़ी

ये भी पढ़ें: Police Transfer: छत्तीसगढ़ में 45 सब इंस्पेक्टर बने TI, डीजीपी जुनेजा ने जारी किए प्रमोशन के आदेश

Advertisment

रायपुर समाचार raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news Health Bulletin सीजी न्यूज Ayushman Yojana आयुष्मान योजना Pradhan Mantri Ayushman Yojana Disturbances in Ayushman Yojana Ayushman license of 8 hospitals of Chhattisgarh cancelled City 24 Hospital Raipur license of which hospitals cancelled प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना आयुष्मान योजना में गड़बड़ी छत्तीसगढ़ के 8 अस्पतालों का आयुष्मान लाइसेंस रद्द सिटी 24 हॉस्पिटल रायपुर किन अस्पतालों का लाइसेंस रद्द हेल्थ बुलेटेन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें