Advertisment

Ayushman Card: अब 10 लाख आयुष्मान कार्ड रोज होगें वितरित ! जानें क्या कहते है अब तक के आंकड़ें

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबीपीएम-जेएवाई) के तहत रोजाना 10 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित करना सरकार का लक्ष्य है।

author-image
Bansal News
Ayushman Card: अब 10 लाख आयुष्मान कार्ड रोज होगें वितरित ! जानें क्या कहते है अब तक के आंकड़ें

नई दिल्ली। Ayushman Card केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबीपीएम-जेएवाई) के तहत रोजाना 10 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित करना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि अबतक योजना के तहत 3.95 करोड़ मरीजों के इलाज पर करीब 45,294 करोड़ रुपये खर्च हो चुका है।

Advertisment

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू करने के चार साल पूरे होने और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन शुरू होने के एक साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित ‘आरोग्य मंथन-2022’’ का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने बताया कि अबतक 19 करोड़ आयुष्मान लाभार्थी कार्ड बनाया गया है। मांडविया ने कहा, ‘‘पहले रोजाना एक से डेढ़ लाख आयुष्मान कार्ड बनते थे, अब चार से पांच लाख कार्ड रोजाना बनते हैं। मेरा लक्ष्य रोजाना 10 लाख कार्ड बनाने का है।’’

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत प्रत्येक जिले में 100 करोड़ रुपये का निवेश देश के स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ मंच से संबोधित करते हुए स्वास्थ्य को अधिक किफायती और सुलभ बनाने पर जोर दिया और एबीपीएम आरोग्य योजना एवं आयुष्मान भारत डिजिटल योजना को राज्यों और निजी साझेदारों के साथ मिलकर नयी ऊंचाई पर ले जाने का आह्वान किया।’’

ayushman bharat Ayushman Bharat scheme ayushman bharat benefits ayushman bharat features ayushman bharat k fayde ayushman bharat registration Ayushman bharat scheme benefits ayushman bharat scheme details ayushman bharat yojana benefits list ayushman bharat yojana eligibility benefits of ayushman bharat yojana features of ayushman bharat yojana major benefits of ayushman yojana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें