Advertisment

Ayushman Card : अभी तक 6 लाख से अधिक लोगों के बनाए गए कार्ड, प्राइवेट अस्पताल में भी करवा सकते है मुक्त इलाज

भोपाल। आयुष्मान भारत "निरामयम्" योजना मध्यप्रदेश के तहत भोपाल Ayushman Card  BHOPAL जिले में अभी तक 6 लाख 80 हजार से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं

author-image
Bansal News
Ayushman Card : अभी तक 6 लाख से अधिक लोगों के बनाए गए कार्ड, प्राइवेट अस्पताल में भी करवा सकते है  मुक्त इलाज

भोपाल। आयुष्मान भारत "निरामयम्" योजना मध्यप्रदेश के तहत भोपाल Ayushman Card  BHOPAL जिले में अभी तक 6 लाख 80 हजार से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं और भोपाल जिला देश में दूसरे स्थान पर है। जिले में पात्र हितग्रहियों को जोड़ने के लिये युद्ध स्तर पर अभियान जारी है। आयुष्मान योजना का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिलाने के लिए जिले के शहरी क्षेत्र में वार्ड कार्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत भवन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत संबल योजना, खाद्य पर्ची धारक, एसईसीसी डाटा अंतर्गत पात्र परिवार आयुष्मान योजना के अंतर्गत सीधा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisment

इलाज भी कराया जा सकता है
पात्र परिवार प्रति वर्ष सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना, कैंसर, आदि गंभीर बीमारियों का 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज करा सकता है। अधिक जानकारी के लिए 1800-233-2085 या 14555 पर कॉल कर सकते हैं।योजना के अंतर्गत प्रदेश के कुल 717 शासकीय एवं संबद्ध निजी चिकित्सालयों में पात्र हितग्राहियों को कैशलेस उपचार की सुविधा है। अब इसके अंतर्गत कोविड का इलाज भी कराया जा सकता है।

जहां चाहे इलाज करवा सके
योजना के अंतर्गत अभी तक सम्बद्ध शासकीय और निजी चिकित्सालयों के अलावा लोक सेवा केन्द्र तथा कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाना होता था, परन्तु अब पंचायतों एवं नगरीय निकायों के माध्यम से कार्ड बनाने की भारत सरकार से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक निजी अस्पतालों को संबद्ध किए जाने के प्रयास हैं जिससे मरीज अपनी सुविधा अनुसार जहां चाहे इलाज करवा सके।

भुगतान शासन द्वारा किया जाता है
योजना के अंतर्गत शासकीय अस्पतालों में इलाज करवाने पर 60 प्रतिशत व्यय केन्द्र सरकार एवं 40 प्रतिशत व्यय राज्य सरकार उठाती है। वहीं निजी चिकित्सालयों में इलाज कराने पर शत-प्रतिशत भुगतान शासन द्वारा किया जाता है।

Advertisment
Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi Ayushman Card ayushman card 2020 ayushman card apply ayushman card apply BHOPAL ayushman card kaise banaye ayushman card NEWS Ayushman Card Yojna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें