Advertisment

70 प्लस उम्र वालों के लिए जरूरी खबर: भोपाल निगम वार्ड कार्यालयों के कैंप में बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड, देखें लिस्‍ट

Ayushman Card For 70 Plus: मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वार्ड कार्यालयों में 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाना निरंतर जारी है।

author-image
Aman jain
70 प्लस उम्र वालों के लिए जरूरी खबर: भोपाल निगम वार्ड कार्यालयों के कैंप में बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड, देखें लिस्‍ट

Ayushman Card For 70 Plus

Ayushman Card For 70 Plus: मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वार्ड कार्यालयों में 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाना निरंतर जारी अब तक 5 हजार 500 से अधिक वरिष्ठजनों कार्ड बनाए जा चुके हैं।

Advertisment

शहर के सभी वार्ड कार्यालयों में निर्धारित दिनों में शिविर लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे। आपको बता दें कि 70 साल और उससे अधिक आयु के वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निगम के सहयोग से वार्ड कार्यालयों में (Bhopal Ayushman Card) विशेष शिविर लगाकर कार्ड बनाए जा रहे हैं। इन शिविरों में अब तक 1959 वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाये जा चुके हैं।

कार्ड बनवाने के लिए ये जरूरी

आपको बता दें कि 9 नवंबर को शहर के 18 वार्ड कार्यालयों में आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। 11 नवंबर से 14 नवंबर तक 34 और वार्ड कार्यालयों में शिविर आयोजित किये जाएंगे।

Advertisment

[caption id="attachment_694764" align="alignnone" width="772"]publive-image कैंप में कार्ड बनवाते बुजुर्ग लोग[/caption]

कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और आधार लिंक मोबाईल नंबर (Bhopal Ayushman Card) होना आवश्यक है। 70 साल और उससे अधिक उम्र के जिन लोगों ने अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है, वे आधार अपडेट एवं ईकेवायसी करवा लें, ताकि उनके कार्ड शीघ्र ही बनाये जा सकें।

यह भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: इस महीने में बढ़े DA के साथ खाते में आएगी सैलरी, इन्‍हें भी होगा फायदा!

Advertisment

आयुष्‍मान से है ये सुविधा (Ayushman Card For 70 Plus)

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि वरिष्ठजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वार्ड कार्यालयों में विशेष शिविर आयोजित हो रहे हैं। आयुष्मान कार्ड धारकों को चिह्नित सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों हर साल 5 लाख तक के कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है।

देखें किस वार्ड में कहां बन रहे आयुष्‍मान कार्ड

publive-imagepublive-image

इन नंबरों पर मिलेगी जानकारी (Ayushman Card For 70 Plus)

आयुष्मान से जुड़ी जानकारी के लिए निःशुल्क हेल्पलाईन नंबर 1800-233-2085 एवं 14555 पर कॉल किया जा सकता है। 9 नवंबर को 18 वार्ड कार्यालयों में शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। कार्ड बनवाने एवं जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग का आदेश: 54 कॉलेजों में प्रोफेसर्स को प्राचार्य पद का प्रभार, देखें पूरी लिस्ट

Advertisment
ward offices Ayushman Card Bhopal Ayushman Card Ayushman Card For 70 Plus People Ayushman Card make in camps
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें