Advertisment

Ayushman Yojana: आज से बनेंगे 70 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड, ऑनलाइन चेक कर सकेंगे इलाज की राशि

Ayushman Bharat Yojana: आज से बनेंगे 30 लाख बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड, 70 प्लस वालों को फिर से कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे ये लाभ

author-image
Preetam Manjhi
Ayushman-Bharat-Yojana

Ayushman Bharat Yojana: मध्य प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को विशेष लाभ देने के लिए उनका रजिस्ट्रेशन आज से शुरू कर दिया गया है।

Advertisment

आपको बता दे कि आयुष्मान भारत मध्य प्रदेश के पोर्टल (Madhya Pradesh Portal) के अलावा अस्पतालों के आयुष्मान केंद्रो में भी आप अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसमें वे बुजुर्ग भी शामिल हैं, जिनका पहले से कार्ड बन चुका है। उनका भी अलग से पंजीयन कराया जाना जरूरी है, ताकि साल में इलाज के लिए 5 लाख रुपये की सुविधा (Ayushman Bharat Yojana) का उन्हें लाभ मिल सके।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1841363080350990798

इन्हें भी मिलेगा लाभ

इस सुविधा के अंतर्गत वे 70 साल से ज्यादा उम्र वाले भी बुजुर्ग शामिल रहेंगे, जो कि आयकर की परिधि में आते हैं। इसके साथ ही जिन बुजुर्गों ने पहले से ही कार्ड बनवा रखे हैं, उन्हें भी साल में 5 लाख रुपए तक की इलाज के लिए सुविधा मिलेगी। इसके अलावा वृद्धावस्था के हिसाब से बीमारियों के लिए नए पैकेज जोड़े जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट: अब सड़क दुर्घटना में मिलेगा 1.50 लाख तक का इलाज, उप मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

Advertisment

ऐसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

- रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइटpmjay.gov.inया https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा।

- यहां आधार कार्ड में जन्मतिथि के आधार पर आवेदन किया जा सकेगा।

- आधार वेरीफाई करने के लिए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करना होगा।

- इसके बाद आपको एप्लीकेशन स्वीकार होने तक इंतजार करना होगा।

- एप्लीकेशन स्वीकार होने के बाद आप आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) को डाउनलोड कर सकते हैं।

- इसका प्रिंट आउट निकलवा कर किसी भी अस्पताल में आप इलाज की सुविधा ले सकते हैं।

Advertisment

एप से भी कर सकते हैं आवेदन

- आप गूगल प्ले स्टोर से भी आयुष्मान एप (Ayushman App) डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं।

- इस एप में अलग से फीचर होगा, E-KYC विकल्प के बाद नया कार्ड जनरेट हो जाएगा।

Ayushman-Bharat-Yojana

ये खबर भी पढ़ें: घर बैठे आसानी से बनेगा आयुष्मान कार्ड: बस इन स्टेप्स को करें फॉलो, जानें कहां और कैसे करें आवेदन

Advertisment

हजारों कैंसर मरीजों का हुआ फ्री में इलाज

आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के (Ayushman Bharat Yojana) तहत मध्य प्रदेश में अभी तक 95317 कैंसर मरीजों को 1 हजार 129 करोड़, 91628 हृदय रोग पीड़ितों को 972 करोड़ और 20290 मरीजों को 179 करोड़ रुपए की राशि डायलिसिस सेवा आयुष्मान योजना के अंतर्गत दी जा चुकी है।

प्रदेश में 1056 हॉस्पिटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत एम्पेनल्ड हैं, जिनके द्वारा 1952 प्रकार की चिकित्सकीय सेवाएं हितग्राहियों को प्रदान की जा रही हैं।

अब मोबाइल पर देख सकेंगे अपने इलाज की राशि

वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार अब डिजिटल वॉलेट की सुविधा शुरू करने जा रही है। इससे पात्रता और अपने बचे हुए लाभ की जानकारी सीधे मोबाइल देखा जा सकेगा। यानी कि इसके जरिए योजना के 5 लाख रुपए की लिमिट में से कितने का इलाज हो चुका है, ये ऑलाइन देख सकेंगे।

hindi news bhopal news madhya pradesh news Ayushman Bharat Yojana आयुष्मान भारत योजना Ayushman Yojana आयुष्मान योजना हिंदी खबर भोपाल खबर मध्य प्रदेश खबर ayushman cards will be made for 70 year old elders from today ayushman cards for the elderly madhya pradesh ayushman yojana 70 साल के बुजुर्गों के आज से बनेंगे आयुष्मान कार्ड बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड मध्य प्रदेश आयुष्मान योजना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें