Ayushman Bharat Yojana: मध्य प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को विशेष लाभ देने के लिए उनका रजिस्ट्रेशन आज से शुरू कर दिया गया है।
आपको बता दे कि आयुष्मान भारत मध्य प्रदेश के पोर्टल (Madhya Pradesh Portal) के अलावा अस्पतालों के आयुष्मान केंद्रो में भी आप अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसमें वे बुजुर्ग भी शामिल हैं, जिनका पहले से कार्ड बन चुका है। उनका भी अलग से पंजीयन कराया जाना जरूरी है, ताकि साल में इलाज के लिए 5 लाख रुपये की सुविधा (Ayushman Bharat Yojana) का उन्हें लाभ मिल सके।
Ayushman Yojana: आज से बनेंगे 70 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन#MadhyaPradesh #ayushmanyojana #yojana #ayushmanbharat #ayushmancard
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/vQSO9g9EYC pic.twitter.com/6ZDkvzWRK3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 2, 2024
इन्हें भी मिलेगा लाभ
इस सुविधा के अंतर्गत वे 70 साल से ज्यादा उम्र वाले भी बुजुर्ग शामिल रहेंगे, जो कि आयकर की परिधि में आते हैं। इसके साथ ही जिन बुजुर्गों ने पहले से ही कार्ड बनवा रखे हैं, उन्हें भी साल में 5 लाख रुपए तक की इलाज के लिए सुविधा मिलेगी। इसके अलावा वृद्धावस्था के हिसाब से बीमारियों के लिए नए पैकेज जोड़े जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट: अब सड़क दुर्घटना में मिलेगा 1.50 लाख तक का इलाज, उप मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
ऐसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
– रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा।
– यहां आधार कार्ड में जन्मतिथि के आधार पर आवेदन किया जा सकेगा।
– आधार वेरीफाई करने के लिए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करना होगा।
– इसके बाद आपको एप्लीकेशन स्वीकार होने तक इंतजार करना होगा।
– एप्लीकेशन स्वीकार होने के बाद आप आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) को डाउनलोड कर सकते हैं।
– इसका प्रिंट आउट निकलवा कर किसी भी अस्पताल में आप इलाज की सुविधा ले सकते हैं।
एप से भी कर सकते हैं आवेदन
– आप गूगल प्ले स्टोर से भी आयुष्मान एप (Ayushman App) डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं।
– इस एप में अलग से फीचर होगा, E-KYC विकल्प के बाद नया कार्ड जनरेट हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: घर बैठे आसानी से बनेगा आयुष्मान कार्ड: बस इन स्टेप्स को करें फॉलो, जानें कहां और कैसे करें आवेदन
हजारों कैंसर मरीजों का हुआ फ्री में इलाज
आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के (Ayushman Bharat Yojana) तहत मध्य प्रदेश में अभी तक 95317 कैंसर मरीजों को 1 हजार 129 करोड़, 91628 हृदय रोग पीड़ितों को 972 करोड़ और 20290 मरीजों को 179 करोड़ रुपए की राशि डायलिसिस सेवा आयुष्मान योजना के अंतर्गत दी जा चुकी है।
प्रदेश में 1056 हॉस्पिटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत एम्पेनल्ड हैं, जिनके द्वारा 1952 प्रकार की चिकित्सकीय सेवाएं हितग्राहियों को प्रदान की जा रही हैं।
अब मोबाइल पर देख सकेंगे अपने इलाज की राशि
वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार अब डिजिटल वॉलेट की सुविधा शुरू करने जा रही है। इससे पात्रता और अपने बचे हुए लाभ की जानकारी सीधे मोबाइल देखा जा सकेगा। यानी कि इसके जरिए योजना के 5 लाख रुपए की लिमिट में से कितने का इलाज हो चुका है, ये ऑलाइन देख सकेंगे।