Advertisment

Ayushman Bharat yojna: अब लाभार्थियों को फ्री में मिलेगा PVC पात्रता कार्ड, पढ़ें पूरी खबर

Ayushman Bharat yojna: अब लाभार्थियों को फ्री में मिलेगा PVC पात्रता कार्ड, पढ़ें पूरी खबर

author-image
News Bansal
Ayushman Bharat yojna: अब लाभार्थियों को फ्री में मिलेगा PVC पात्रता कार्ड, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत लाभार्थी अब अपने PVC  पात्रता कार्ड मुफ्त में खरीद सकते हैं। शुक्रवार को सरकार ने कार्ड पर लगने वाले 30 रुपये के शुल्क को माफ कर दिया है। अब तक कार्ड पर लगने वाले शुल्क को लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर पर चुकाते थे। लेकिन आपको बता दें कि डुप्लिकेट कार्ड या रिप्रिंट जारी करने के लिए 15 रुपये के कर को छोड़कर सीएससी द्वारा लाभार्थियों से शुल्क लिया जाएगा।

Advertisment

इसलिए लोगों को फ्री में मिलेगा आयुष्मान भारत एंटाइटलमेंट कार्ड

दरअसल, नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत आने वाले कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSCs) से समझौता किया है। इस समझौते के तहत अब लाभार्थियों को PVC आयुष्मान कार्ड मिलेगा, जिसकी डिलिवरी भी आसान होगी। इसके साथ ही लोगों को अब आयुष्मान भारत एंटाइटलमेंट कार्ड फ्री में दिया जाएगा।

आसान होगा रख-रखाव

PVC पर प्रिंट होने से आयुष्मान कार्ड का रख-रखाव आसान होगा और एटीएम की तरह लाभार्थी इसे आसानी से अपने पर्स ये जेब में रखकर कहीं भी ला, ले जा सकेंगे। NHA के CEO रामसेवक शर्मा ने कहा कि ये कार्ड कागज वाले कार्ड की जगह लेंगे।

योजना का लाभ लेने के लिए कार्ड जरूरी नहीं

सरकार ने कहा कि आयुष्मान कार्ड पीएम-जेएवाई के किसी भी अस्पताल में उपलब्ध होते हैं, हालांकि यह मुफ्त में जारी किए जाते हैं और इसे आगे भी मुफ्त में जारी किया जाएगा। हालांकि यह कार्ड आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी नहीं होगा लेकिन यह रोगियों को स्वास्थ्य सेवाओं की बिना बाधा के मिलते रहने और किसी भी तरह के दुराचार और धोखाधड़ी को रोकने के लिए लाभार्थियों की पहचान और सत्यापन के तंत्र का हिस्सा है।

Advertisment
Bansal News Bansal News MP CG business news in hindi ayushman bharat ayushman bharat yojna PM-JAY Scheme PMJAY Card PMJAY Card will now made with special campaign Ayushman Bharat scheme CEO रामसेवक शर्मा PM JAY pmjay Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana SEHAT
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें