Advertisment

Ayush Mission : 455 करोड़ से हाउसिंग बोर्ड करेगा आयुष मिशन के लिए 13 जिलों में निर्माण कार्य

Ayush Mission : 455 करोड़ से हाउसिंग बोर्ड करेगा आयुष मिशन के लिए 13 जिलों में निर्माण कार्य Ayush Mission: Housing Board will do construction work in 13 districts for Ayush Mission with 455 crores

author-image
Bansal News
Ayush Mission : 455 करोड़ से हाउसिंग बोर्ड करेगा आयुष मिशन के लिए 13 जिलों में निर्माण कार्य

भोपाल। आयुक्त म.प्र. हाउसिंग बोर्ड एवं अधोसंरचना मंडल भरत यादव ने बताया कि प्रदेश के 13 जिलों में आयुष विभाग ने पंचकर्म चिकित्सा केन्द्रों के निर्माण कार्य का दायित्व म.प्र. हाउसिंग बोर्ड को सौपा गया है।

Advertisment

खण्डवा जिलों में निर्माण कार्य किये जायेंगे

उन्होंने बताया कि 35 लाख रुपये प्रति विंग के मान से निर्माण के लिये स्वीकृत किये गये हैं। इस प्रकार 13 जिलों में 455 करोड़ की राशि निर्माण कार्य पर व्यय की जायेगी। इन 13 जिलों में भिण्ड, अलीराजपुर, आगर-मालवा, रीवा, अनूपपुर, बैतूल, भोपाल, धार, बुरहानपुर, मुरैना, उज्जैन, सिंगरौली एवं खण्डवा जिलों में निर्माण कार्य किये जायेंगे।

निर्माण की श्रंखला प्रारंभ की गई

आयुक्त भरत यादव ने बताया कि इसके अलावा ग्वालियर स्थित फॉर्मेसी कॉलेज के लिये 94 लाख 94 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि म.प्र. हाउसिंग बोर्ड द्वारा विगत समय से मध्यप्रदेश में उत्कृष्ट भवन निर्माण की श्रंखला प्रारंभ की गई है।

भवन का मूल्य अधिकतम 25 लाख 83 हजार रुपये

उन्होंने बताया कि ग्वालियर के सूर्य नगर में निर्मित आवासीय योजना के अंतर्गत 13,417 करोड़ की लागत से 191 आवासों का निर्माण किया है। इनमें भवन का मूल्य अधिकतम 25 लाख 83 हजार रुपये है।

Advertisment
Ayush Mission Ayush mission madhyapradesh
Advertisment
चैनल से जुड़ें