Advertisment

Ambikapur Ayra Video: बच्चों के कार्टून देखने की उम्र में महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत पाठ कर रही आयरा

author-image
Bansal News
Ambikapur Ayra Video: बच्चों के कार्टून देखने की उम्र में महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत पाठ कर रही आयरा

अंबिकापुर। Ambikapur Ayra Video: जिस उम्र में बच्चे टीवी-मोबाइल में कार्टून देखने में व्यस्त रहते हैं उस उम्र में एक पांच साल की बच्ची भगवान की भक्ती में लीन होते हुए महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत का पाठ कर रही है। यही नहीं, पूजा-पाठ में बच्ची की रुचि इस कदर है कि आसपास के लोग भी उसे देखकर दंग रह जाते हैं।

Advertisment

यह बच्ची है सरगुजा जिले मैनपाट स्थित ग्राम सरभंजा की। यहां अप्पू गुप्ता की पांच साल की बच्ची आयरा गुप्ता अपने दादा के साथ संगीत और भक्ति में लीन रहती है। घर में भी किसी नई चीज के आने पर बिना पूजा पाठ किए उसे हाथ तक नहीं लगाती।

यह भी पढ़ें- Cheap coolers for summer : ये पांच सबसे सस्ते कूलर गर्मी में दिलाएंगे ठंडक, घर बैठे खरीदें

दादा मनदीप गुप्ता के साथ करती है पूजा-पाठ

दरअसल, बच्ची के दादा मनदीप गुप्ता पेशे से एक व्यवसायी हैं, लेकिन उनका परिवार पूजा-पाठ के साथ ही संगीत में रुचि रखता है। अब जब पूरा परिवार ही संगीत और भगवान की भक्ति से जुड़ा हुआ है तो आयरा कहां पीछे रहने वाली थी। वह भी दादा और परिवार से पूजा-पाठ और संगीत की शिक्षा लेने लगी।

Advertisment

[video width="426" height="234" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Video-2023-04-17-at-7.35.12-PM.mp4"][/video]

इन दिनों बच्ची द्वारा गए गए महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में जिस तरह ठोलक की थाप पर बच्ची स्त्रोत का पाठ कर रही है वह मन को मोह लेने वाला है। यह अन्य माता-पिता के लिए भी एक शिक्षा है की बच्चों के लिए किस तरह शिक्षा दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- First Alcoholic Dog: शराबी कुत्ता कर रहा सुधरने की कोशिश, ये है अल्कोहलिक लैब्राडोर डॉग कोको

Advertisment

संगीत और भक्ति पाठ सीख रही

दरअसल, आयरा के परिवार का जुड़ाव संगीत से है। परिवार के लिए संगीत और भक्ति पाठ करते देख बच्ची भी यह सब सीख रही है। जब-जब बच्ची पूजा-पाठ के साथ ही किसी श्लोक का पाठ करती है तो आसपास के लोग भी उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते।

जानकारी के मुताबिक बच्ची आयरा सरभंजा गांव के एक निजी स्कूल में केजी टू की छात्रा है। परिवार वालों के मुतबिक आयरा के लिए संस्कृत में भी खूब रुचि है। परिवार वालों के साथ-साथ सीखते हुए वह संस्कृत के बड़े और कठिक शब्दों के लिए भी आसानी से उच्चारित करती है।

यह भी पढ़ें- Badnavar Kamlesh Story: दो साल बाद जिंदा लौटा दुनिया के लिए मर चुका युवक, फिर भरी पत्नी की मांग

Advertisment
Ambikapur Ayra Video Ayra gupta Ayra gupta Video Mahishasura Mardini Stotra Mahishasura Mardini Stotra Ayra Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें