AGRIBOT (krishi drone) को विशेष रूप से फर्टिलाइजर के लिए डिजाइन और प्रोग्राम किया गया है। कंपनी के अन्य को-फाउंडर दीपक भारद्वाज ने कहा, IFFCO से ऑर्डर एग्री-ड्रोन सेगमेंट में हमारी ताकत का प्रमाण है। उन्होंने कहा, ड्रोन के उपयोग से न केवल समय और धन की बचत होती है, बल्कि कृषि उत्पादकता भी बढ़ती है। इसके अलावा, फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव जैसी कृषि गतिविधियों में ड्रोन के उपयोग से किसानों के लिए स्वास्थ्य लाभ होता है।
इफको (IFFCO) के अलावा, IoTechWorld Avigation ने एग्रोकेमिकल कंपनी Syngenta के साथ भी साझेदारी की है और देश के अलग-अलग हिस्सों में 17,000 किलोमीटर की ड्रोन यात्रा की है। कंपनी का लक्ष्य इस वित्त वर्ष में 3,000 से अधिक ड्रोन (Drone) बेचने का है और वह SAARC, दक्षिण पूर्व एशिया, लैटिन अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड आदि क्षेत्रों में निर्यात के अवसर भी तलाश रही है।
ये भी पढ़ें :
CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस – बीजेपी पूरी तरह चुनावी मोड में, राजनीति गरमाई
Delhi Rains: दिल्ली में खतरे के निशान पर यमुना का जलस्तर, CM केजरीवाल ने बुलाई बैठक
Viral News: वायरल हुई ‘बेबी एलन’ की तस्वीर, एलन मस्क बोले, “मैं पागल लग रहा हूं”
Bahraich News: यूपी में अवैध धर्मांतरण करा रहे 10 लोग गिरफ्तार, ऐसे बहलाते थे लोगों को
Delhi Rain Update: जलभराव के कारण प्रगति मैदान सुरंग बंद, मंत्रियों ने लिया हालात का जायजा