Advertisment

krishi drone: इफको से आयोटेकवर्ल्ड को मिला 500 कृषि-ड्रोन का ऑर्डर, किसानों को होगा फायदा

नई  दिल्ली। कृषि-ड्रोन बनाने वाली कंपनी आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन को अग्रणी सहकारी संस्था इफको से 500 ड्रोन की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है।

author-image
Bansal news
krishi drone: इफको से आयोटेकवर्ल्ड को मिला 500 कृषि-ड्रोन का ऑर्डर, किसानों को होगा फायदा
नई  दिल्ली। कृषि-ड्रोन बनाने वाली कंपनी आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन को अग्रणी सहकारी संस्था इफको से 500 ड्रोन की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है।
Advertisment
इन ड्रोन का इस्तेमाल मुख्य रूप से नैनो तरल यूरिया और डीएपी के छिड़काव के लिए किया जाएगा। भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लि. (इफको) की योजना नैनो यूरिया और नैरो डाइअमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) के छिड़काव के लिए 2,500 कृषि-ड्रोन खरीदने की है। इफको का 5,000 ग्रामीण उद्यमियों को प्रशिक्षण देने का भी इरादा है।
इन ग्रामीणों को ड्रोन के जरिये छिड़काव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन के सह-संस्थापक अनूप उपाध्याय ने बयान मे कहा, ‘‘कंपनी इफको को दिसंबर, 2023 तक 500 ड्रोन की आपूर्ति करेगी।’’ गुरुग्राम मुख्यालय वाली कंपनी देश की पहली डीजीसीए प्रकार के प्रमाणित ड्रोन ‘एग्रीबॉट’ की विनिर्माता है।
आयोटेकवर्ल्ड को कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक का समर्थन हासिल है।
समय और धन की होगी बचत 

AGRIBOT (krishi drone) को विशेष रूप से फर्टिलाइजर के लिए डिजाइन और प्रोग्राम किया गया है। कंपनी के अन्य को-फाउंडर दीपक भारद्वाज ने कहा, IFFCO से ऑर्डर एग्री-ड्रोन सेगमेंट में हमारी ताकत का प्रमाण है। उन्होंने कहा, ड्रोन के उपयोग से न केवल समय और धन की बचत होती है, बल्कि कृषि उत्पादकता भी बढ़ती है। इसके अलावा, फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव जैसी कृषि गतिविधियों में ड्रोन के उपयोग से किसानों के लिए स्वास्थ्य लाभ होता है।

इफको (IFFCO) के अलावा, IoTechWorld Avigation ने एग्रोकेमिकल कंपनी Syngenta के साथ भी साझेदारी की है और देश के अलग-अलग हिस्सों में 17,000 किलोमीटर की ड्रोन यात्रा  की है। कंपनी का लक्ष्य इस वित्त वर्ष में 3,000 से अधिक ड्रोन (Drone) बेचने का है और वह SAARC, दक्षिण पूर्व एशिया, लैटिन अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड आदि क्षेत्रों में निर्यात के अवसर भी तलाश रही है।

ये भी पढ़ें :

Advertisment

CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस – बीजेपी पूरी तरह चुनावी मोड में, राजनीति गरमाई

Delhi Rains: दिल्ली में खतरे के निशान पर यमुना का जलस्तर, CM केजरीवाल ने बुलाई बैठक

Viral News: वायरल हुई ‘बेबी एलन’ की तस्वीर, एलन मस्क बोले, “मैं पागल लग रहा हूं”

Bahraich News: यूपी में अवैध धर्मांतरण करा रहे 10 लोग गिरफ्तार, ऐसे बहलाते थे लोगों को

Delhi Rain Update: जलभराव के कारण प्रगति मैदान सुरंग बंद, मंत्रियों ने लिया हालात का जायजा

 

 

 

agriculture iffco Agri Drones Indian Farmers Fertilizer Cooperative Limited IoTechWorld Avigation Kisan Drones Nano liquid Urea
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें