हाइलाइट्स
- दूल्हे का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला जबकि पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली
- दोनों का विवाह सात मार्च को हो गया था
- दूल्हा-दुल्हन दोनों शादी के लिए तैयार थे
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के रिसेप्शन से ठीक पहले दूल्हा-दुल्हन की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना अयोध्या जिले के सहादतगंज के मुरावन टोला की बताई जा रही है। दूल्हे का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला जबकि पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मृतकों के परिजनों और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: UP Amnesty Scheme: यूपी में सरकारी अफसरों पर लटकी निलंबन की तलवार, 1200 में से 1000 की जा सकती है नौकरी
दोनों का विवाह सात मार्च को हो गया था
गौरतलब है कि दोनों पति- पत्नी के नाम की पुष्टि प्रदीप और शिवानी के रूप में हुई है। दोनों का विवाह सात मार्च को हो गया था। रविवार को घर में रिसेप्शन का आयोजन होना था लेकिन सुबह जब दोनों काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आए, तो परिजनों को चिंता हुई।दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर खिड़की तोड़ी गई तो अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए।
दूल्हा-दुल्हन दोनों शादी के लिए तैयार थे
स्थानीय लोगों के अनुसार दूल्हा-दुल्हन दोनों शादी के लिए तैयार थे और रिसेप्शन की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। इस हादसे ने परिवार और रिश्तेदारों को गहरा सदमा पहुंचाया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
UP Amnesty Scheme: यूपी में सरकारी अफसरों पर लटकी निलंबन की तलवार, 1200 में से 1000 की जा सकती है नौकरी
UP Amnesty Scheme: उत्तर प्रदेश में 1200 राज्य कर अधिकारियों में से 1000 अधिकारियों पर निलबंन की तलवार लटक गई है। अधिकारियों को रोजाना पांच व्यापारियों को जोड़ने का टारगेट दिया जा रहा है। पढ़ने के लिए क्लिक करें