Advertisment

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे NSG कमांडो, हनुमानगढ़ी पर भी होगी तैनाती!

Ayodhya Ram Mandir: भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान NSG कमांडो संभालेंगे। उन्होंने सुरक्षा अपने हाथ में ले ली

author-image
aman sharma
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे NSG कमांडो, हनुमानगढ़ी पर भी होगी तैनाती!

Ayodhya Ram Mandir: भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान अयोध्या में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने अपने हाथों में ले ली है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए येलो जोन में स्थित कनक-भवन और हनुमानगढ़ी समेत नागेश्वर नाथ मंदिर सहित सरयू नदी के घाटों की निगरानी के लिए भी एनएसजी को तैनात किए जाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है।

Advertisment

सावन मेला को ध्यान में रखते हुए एनएसजी कमांडो की यूनिट को तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सावन मेला क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों की पहचान कर ली गई है और यहां पर एनएसजी कमांडो की यूनिट मौजूद रहेंगी। हालांकि, अभी तक यह व्यवस्था सिर्फ सावन मेले तक की गई है।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1814412000744657245

NSG ने की मॉकड्रिल

आतंकवाद निरोधक दस्ते के रूप में कार्यरत एनएसजी के कमांडो की गतिविधियों को लेकर भी जिम्मेदार उच्च अधिकारी फिलहाल कुछ बताते को तैयार नहीं हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड बीती रात श्री राम जन्म भूमि परिसर पहुंची और सबसे पहले एनसएजी ने यहां पहुंचकर आतंकी वारदात के दौरान किए जाने वाले सफल सुरक्षा उपायों को लेकर डेमो के रूप में मॉकड्रिल किया गया।

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ने मॉकड्रिल के समय सुरक्षित पोजीशन में जाकर टारगेट हासिल करने और मुश्किस परिस्थिति में में फंसे लोगों के बचाव से संबंधित कार्यो को किया गया। इस मौके पर पूरे शहर में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी थी, जिससे किसी तरह की अफवाह फैलने की स्थिति में भगदड़ ने हो।

Advertisment

इस दौरान मौके पर अयोध्या रेलवे स्टेशन पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एमके शर्मा भारी संख्या में फोर्स के साथ मौजूद रहे थे तो वहीं श्री राम जन्मभूमि प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पांडेय हनुमानगढ़ी और थाना कैंट प्रभारी लता मंगेशकर चौक पर फोर्स तैनात रही।

1993 से हैं यहां पर ऐसी स्थिति

NSG कमांडो की तैनाती को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय का कहना है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर की स्थिति अन्य मंदिरों के सापेक्ष अलग है। यही वजह है कि यहां सीआरपीएफ, पीएसी, यूपी पुलिस के अलावा नए सुरक्षा बल के रूप में एसएसएफ के लगभग ढाई हजार जवानों को तैनात किया गया है।

चंपत राय का कहना है कि यहां पर यह स्थिति कुछ नई नहीं है बल्कि 1993 से चली आ रही है। यहां सीआईएसएफ के अफसरों का दल भी सुरक्षा संबंधित रिपोर्ट तैयार करने के लिए आया। वहीं, एनएसजी भी यहां पर तैनात कर दी गई है, इसलिए यहां के निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुसार ही व्यवस्थाएं चलेंगी।

Advertisment

जितनी सुरक्षा हो उतनी बढ़िया

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित भगवान श्री राम जी के मंदिर कं रामलला सदन के महंत जगद्गरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य महाराज का कहना है कि अध्योया इससे पहले कई बार संघर्षों से गुजरी हैं। भगवान राम का दिव्य मंदिक बनकर तैयार हुआ है, जिसके बाद दुष्टों और आतंकियों की नजर जरूर अयोध्या पर है। इसलिए यहां की सुरक्षा जितनी चुस्त-दुरुस्त हो, बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें- Para Commando Deployed in Jammu: पाकिस्तानी आतंकियों के लिए सेना का प्लान 500 तैयार, जम्मू में पैरा कमांडो तैनात

ये भी पढ़ें- India vs Pakistan Womens: एशिया कप में भारत की विमेंस टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, दीप्ति प्लेयर ऑफ द मैच

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें