
हाइलाइट्स
- अयोध्या में दीपोत्सव पर बनेगा इतिहास
- सरयू घाट पर सजेगी दिव्यता की मिसाल
- गिनीज टीम की मौजूदगी और विशेष प्रशिक्षण
Ayodhya Deepotsav: अयोध्या (Ayodhya) के सरयू घाट (Saryu Ghat) पर इस दीपोत्सव (Deepotsav) में 2100 आर्चक (Archak) एक साथ आरती कर विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाएंगे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) की टीम मौके पर मौजूद है और तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रामनगरी (Ramnagri) एक बार फिर विश्व पटल पर अपनी आध्यात्मिक आभा बिखेरने को तैयार है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Preparation underway for grand Deepotsav in Ayodhya
Lakhs of diyas will be illuminated along the banks of the Saryu River in Ayodhya as part of the grand #Deepotsav2025 celebration on October 19 pic.twitter.com/TG36LuHmXl— ANI (@ANI) October 17, 2025
सरयू घाट पर सजेगी दिव्यता की मिसाल
रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) इस दीपोत्सव पर एक नया इतिहास रचने जा रही है। सरयू घाट (Saryu Ghat) पर एक साथ 2100 आर्चक (Archak) दीप जलाकर सामूहिक आरती करेंगे। यह आयोजन न सिर्फ भव्यता बल्कि आध्यात्मिक एकता का भी प्रतीक बनेगा। आयोजन का लक्ष्य गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाना है। शनिवार की शाम सरयू घाट पर अनुशासन, श्रद्धा और भव्यता का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। प्रत्येक आर्चक को विशेष वेशभूषा (Dress Code) में सजाया गया है ताकि पूरे आयोजन में एकरूपता बनी रहे। घाट पर हजारों दीपों की रोशनी से पूरा वातावरण राम नाम (Ram Naam) से गूंज उठेगा।
यह भी पढ़ें: Charge Phone Without Charger: बिना चार्जर मोबाइल चार्ज करने के 3 आसान तरीके, USB पोर्ट, सोलर चार्जर और ऐसे करें चार्च
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: A trial of laser and light show was conducted at Ram Ki Paidi ahead of Deepotsav in Ayodhya on October 19. #Diwali2025pic.twitter.com/DNKmvKMAYH
— ANI (@ANI) October 15, 2025
गिनीज टीम की मौजूदगी और विशेष प्रशिक्षण
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Record) की टीम शुक्रवार को अयोध्या पहुंची। उन्होंने सभी 2100 आर्चकों को रिकॉर्ड के मानकों के अनुसार विशेष प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में आरती के दौरान तालमेल (Coordination), समयबद्धता (Timing) और एकरूपता (Uniformity) पर विशेष जोर दिया गया। इस आयोजन का मकसद केवल रिकॉर्ड बनाना नहीं, बल्कि अयोध्या की आध्यात्मिक शक्ति (Spiritual Power) को दुनिया तक पहुंचाना है। आयोजन की अगुवाई निश्चल बारोट (Nischal Barot) कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान हजारों श्रद्धालु दीप प्रज्वलित कर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे।
Gorakhpur Fake Sweets: गोरखपुर में दिवाली से पहले मिलावट का काला कारोबार उजागर, 15 क्विंटल नकली मिठाई बरामद
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/F2IvwZzR-ezgif.com-optimize.gif)
दिवाली से पहले जब बाजारों में मिठाइयों और ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) की मांग बढ़ी हुई है, उसी वक्त गोरखपुर (Gorakhpur) में खाद्य विभाग (Food Department) ने बड़ा खुलासा किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें