हाइलाइट्स
-
IRCTC लेकर आई सस्ता धार्मिक टूर पैकेज
-
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से होगी पूरी यात्रा
-
17 जून से शुरु होगी 9 रात और 10 दिन की यात्रा
IRCTC Tour Packages: मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) किफायती दर पर अयोध्या रामलला के दर्शन (Ayodhya Ramlala Darshan) के लिए स्पेशल ट्रेन शुरु कर रहा है।
इस यात्रा में पुरी-गंगासागर (Puri Gangasagar Yatra) के साथ भव्य काशी और बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की यात्रा भी शामिल है।
ट्रेन 17 जून को इंदौर से रवाना होगी जो भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से होकर गुजरेगी।
एमपी के इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन
यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रैन पर सवार हो सकेंगे।
9 रातें 10 दिनों की है यात्रा
09 रातें/10 दिनों की इस यात्रा (IRCTC Tour Packages) में पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ (Baidyanath Jyotirlinga), जसडीह, वाराणसी (Kashi Vishwanath) एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
इतने खर्च करने होंगे पैसे
इसके लिए यात्रियों को महज रु. 17,100/- प्रति व्यक्ति (इकॉनामी श्रेणी), रु. 27,550/- प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रु. 36,250/- (कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च (IRCTC Ticket Booking) उठाना होगा।
ये भी पढ़ें: मामा के घर में आने वाली है बहू, भोपाल के जैन परिवार की बिटिया बनेगी पूर्व CM शिवराज के छोटे बेटे कुणाल की जीवन संगिनी
टूर पैकेज में ये शामिल
भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा का आप लुत्फ उठा सकेंगे।
यात्रा में ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।
ऐसे करें बुकिंग
इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन और अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है।
इस संबंध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC Tour Packages) के भोपाल 8287931729, 9321901861, 9321901862, जबलपुर के 0761-2998807, 9321901832, 9987931729 और इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय के 0731-2522200, 8287931723, 9321901865, 9321901866 इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।