Ayodhya Ram Mandir Donetion Record : रामनगरी अयोध्या स्थित राम मंदिर में 700 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा आया है. आपको बता दें अयोध्या मंदिर ने इस बार सबसे ज्यादा चढ़ावे में हासिल तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
हाल ही में आए आंकड़ों के अनुसार, राम मंदिर ने सालाना चढ़ावे के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया है, जहां 700 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा आया है। यह आंकड़ा स्वर्ण मंदिर (अमृतसर), वैष्णो देवी मंदिर और शिरडी साईं मंदिर जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया गया है।
पिछले एक महीने में ही राम मंदिर को 15 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ है, जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को दर्शाता है। मंदिर प्रशासन के अनुसार, राम मंदिर की भव्यता और आध्यात्मिक महत्व के कारण यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: Up Weather Update: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिज़ाज, तीन जिलों में बारिश की आशंका
राम मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद से ही यह स्थान न केवल धार्मिक बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी एक प्रमुख केंद्र बन गया है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और उनकी आस्था के कारण राम मंदिर अब देश के सबसे प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक बन गया है।
मंदिर प्रशासन ने बताया कि आने वाले समय में यहां और भी सुविधाएं विकसित की जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। राम मंदिर की यह उपलब्धि न केवल अयोध्या बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।