Advertisment

राम मंदिर के नियम में बदलाव: अब श्रद्धालु नहीं ले जा सकेंगे ये चीज; राम मंदिर ट्रस्ट ने लगाया प्रतिबंध

Ayodhya Ram Temple Rules: राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में फैसला लिया गया है कि अब से परिसर में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह पाबंदी होगी।

author-image
aman sharma
राम मंदिर के नियम में बदलाव: अब श्रद्धालु नहीं ले जा सकेंगे ये चीज; राम मंदिर ट्रस्ट ने लगाया प्रतिबंध

Ayodhya Ram Temple Rules: राम मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं राम की के दर्शन करने भारी मात्रा में पहुंच रहे हैं। तो वहीं, कुछ श्रद्धालुओं अपने मोबाइल फोन में रामलला की तस्वीर खींच रहे हैं, जिसके बाद राम मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Advertisment

मंदिर निर्माण समिति ने फैसला किया है कि अब 25 मई के बाद से श्रद्धालुओं राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। साथ ही इसपर कड़ी पाबंदी लगा दी गई है। शुक्रवार को नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक आयोजित की गई।

इसमें बैठक में परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर व्यापक चर्चा की गई थी। साथ ही मंदिर निर्माण समिति ने मंदिर निर्माण पूरा करने और परकोटा निर्माण की डेडलाइन भी तय कर दी है।

दिसंबर 2024 तक निर्माण कार्य होगा पूरा

राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रसंटी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि निर्माण काम की समीक्षा के बाद यह तय किया गया है कि दिसंबर 2024 तक राम मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही मंदिर के चारों ओर परकोटा का कार्य भी मार्च 2024 तक पूर्ण हो जाएगा। इस परकोटे के अंदर ही अन्य देवताओं के मंदिर भी आएंगे।

Advertisment

मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी

साथ ही डॉ. अनिल मिश्र ने ये भी कहा कि श्रद्धालुओं के लिए क्लॉरूम की सुविधा उपलब्ध रहेगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ही मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है और भक्तों को इस फैसले का सम्मान करना चाहिए। उ

न्होंने आगे कहा कि मंदिर परिसर के बाहर ही मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान रखने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब भक्तों को मंदिर परिसर में व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग करना होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर के चारों ओर 14 फीट ऊंचा परकोटा भी बनाया जाएगा।

भगवान शिव और हनुमान जी का मंदिर होंगे शामिल

चंपत राय ने बताया कि परकोटे के अंदर राम मंदिर के अलावा छह अन्य देवताओं के मंदिर भी होंगे। इनमें भगवान शिव और हनुमान जी का मंदिर शामिल होगा। साथ ही मंदिर परिसर में एक साथ 25 हजार लोग दर्शन कर सकेंगे।

Advertisment

गौरतलब है कि राम मंदिर का निर्माण नागर शैली में 2.7 एकड़ में किया गया है। मंदिर की ऊंचाई 161 फीट है। वहीं, इसमें 392 पिलर हैं और 44 दरवाजे हैं। इस मंदिर में 5 हॉल हैं जिनका नाम नृत्य मंडपम, रंग मंडप, शोभा मंडप, प्रार्थना मंडप और कीर्तन मंडप है।

रामलला के मंदिर के स्तंभों पर खूबसूरत नक्काशी की गई है। मंदिर का निर्माण तीन मंजिल तक रहेगी जिसपर काम अभी चालू है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में 51 इंच ऊंची रामलला की प्रतिमा की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया था। इसके अलावा इस मौके पर 8 हजार वीआईपी पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें- Cyclone Remal: अगले 6 घंटे में दिखेगा चक्रवात रेमल का रौद्र रूप, कई जिलों में बारिश शुरू; IMD ने की चेतावनी जारी

Advertisment

ये भी पढ़ें- Delhi Fire News: दिल्ली में बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 7 मासूम की मौत; कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें