Advertisment

Ayodhya Ram Temple anniversary: रामलला की पहली वर्षगांठ, पंचामृत में किया गया अभिषेक, सीएम योगी ने की पूजा

Ayodhya Ram Temple anniversary: रामलला की पहली वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम और समारोह के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ अभिषेक किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी ने भी इस अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

author-image
Ashi sharma
Ayodhya Ram Temple anniversary

Ayodhya Ram Temple anniversary

Ayodhya Ram Temple anniversary: आज शनीवार 11 जनवरी को अयोध्या में रामलला की पहली वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम और समारोह के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ अभिषेक किया गया।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1877958966145331688

रामलला का पंचामृत से अभिषेक किया गया, जिसमें दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से उनका अभिषेक किया गया। इसके बाद रामलला को गंगा जल से स्नान कराया गया और फिर उनका दिव्य श्रृंगार किया गया। रामलला ने सोने के धागे से बुने पीले वस्त्र पहने थे और उनका मुकुट भी हीरे जड़ित था।

योगी आदित्यनाथ ने की अयोध्या पहुंचकर पूजा-अर्चना

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1877981889027576195

इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे और रामलला की पूजा-अर्चना की।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "धन्य है अवध जो राम को समर्पित है... "धन्य अवध जो राम बखानी... अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतिष्ठा-द्वादशी कार्यक्रम में... जय जय श्री राम!"

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

https://twitter.com/narendramodi/status/1877927743608021068

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, "अयोध्या में रामलला के अभिषेक की प्रथम वर्षगांठ पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष के बाद निर्मित यह मंदिर हमारी संस्कृति और आध्यात्म की बहुत बड़ी विरासत है। मेरा विश्वास है कि यह दिव्य मंदिर शांति और सौहार्द का प्रतीक होगा।" भव्य राम मंदिर विकसित भारत के सपने को साकार करने में एक महान प्रेरणा बनेगा।

दर्शन के लिए पहुंचे भक्त

इस दिन देशभर से श्रद्धालु विशेष कार्यक्रम के तहत रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। दिल्ली और हिमाचल समेत 10 राज्यों से लोग रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे।

Advertisment

इस विशेष अवसर पर 11 से 13 जनवरी तक समारोह आयोजित किए जाएंगे और इन तीन दिनों के दौरान कोई वीआईपी दर्शन नहीं होगा। सामान्य दर्शन सुबह 6.30 बजे से रात 9.30 बजे तक जारी रहेंगे।

विशेष व्यवस्था एवं भक्ति का माहौल

राम मंदिर को विदेशी फूलों से सजाया गया है और मंदिर ट्रस्ट ने अंगद टीला पर जर्मन हैंगर टेंट लगाया है, जिसमें 5 हजार श्रद्धालु राम कथा सुनेंगे। इस ऐतिहासिक दिन पर अयोध्या में हर्षोल्लास का माहौल है और हर कोई रामलला की पूजा में भाग ले रहा है।

यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी आज, रामलला के माथे पर पड़ीं सूर्य की किरणें

Advertisment

यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे NSG कमांडो, हनुमानगढ़ी पर भी होगी तैनाती!

india Ayodhya अयोध्या यूपी yogi adityanath shri ram Devotees भारत Ram temple योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी श्रद्धालु राम मंदिर Prime Minister Modi Puja makeup रामकथा #ramlala रामलला पूजा Pran-Pratishtha प्राण प्रतिष्ठा जय श्रीराम 2025 पंचामृत अभिषेक गंगाजल श्रृंगार श्रीराम अयोध्या दर्शन मंदिर ट्रस्ट भगवान राम धार्मिक उत्सव पवित्रता ऐतिहासिक उत्सव Panchamrit Abhishek Ganga water Ayodhya Darshan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें