रायपुर। Ayodhya Ram mandir विधानसभा चुनाव 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता को मोदी की गारंटी दी थी। इस गारंटी में राम लला तीर्थ दर्शन कार्यक्रम का वादा किया था। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार इसे पूरा करने जा रही है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ से 7 फरवरी को (Ayodhya Ram mandir) अयोध्या रामलला दर्शन के लिए पहली ट्रेन रवाना होगी। प्रदेश से हर साल मुफ्त में 20 हजार श्रद्धालु अयोध्या में राम लला के दर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम विराजित हो रहे हैं।
7 फरवरी को पहली ट्रेन छत्तीसगढ़ से (Ayodhya Ram mandir) अयोध्या के लिए रवाना होगी। हमारी गारंटी के तहत हम छत्तीसगढ़ से लोगों को अयोध्या भेजेंगे।
संबंधित खबर:Gwalior News: हवाई मार्ग से अयोध्या से जुड़ा ग्वालियर, पहली फ्लाइट आज से, CM करेंगे शुभारंभ
इन शर्तों को पूरा करने वाले जा सकेंगे अयोध्या
आपको बता दें कि 7 फरवरी को छत्तीसगढ़ से (Ayodhya Ram mandir) अयोध्या के लिए पहली ट्रेन रवाना होगी। छत्तीसगढ़ सरकार की निशुल्क राम लला तीर्थ दर्शन योजना में पात्र होने के लिए छत्तीसगढ़ निवासियों को इन शर्तों को पूरा करना होगा—
- छत्तीसगढ़ प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- 18 से 75 आयु वर्ग के वे श्रद्धालु जो जिला मेडिकल बोर्ड के स्वास्थ्य परीक्षण में सक्षम, उन्हें पात्रता।
- दिव्यांगों के लिए उनके परिवार से कोई एक सदस्य साथ में रहेंगे।
पहले चरण में 55 वर्ष से अधिक उम्र को पात्रता
छत्तीसगढ़ में 7 फरवरी से शुरू हो रही राम ललाल दर्शन योजना में पहले चरण में 55 वर्ष से ऊपर के यात्रियों को पात्रता मिलेगी। इसके बाद अन्य उम्र के श्रद्धालुओं को पात्रता दी जाएगी। इसके लिए हर जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में श्री रामलला दर्शन समिति बनाई जाएगी। प्रत्येक समिति अनुपातिक कोटा के अनुसार हितग्राहियों का चयन करेगी।
यात्रा की दूरी करीब 900 किलोमीटर होगी। इसके लिए भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ छत्तीसगढ़ मंडल एमओयू करेगा।
यहां करना होगा आवेदन
(Ayodhya Ram mandir) अयोध्या राम लला के दर्शन करने जाने के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों को अपने ग्राम पंचायत या नगर पंचायत में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्रों की जांच के बाद, पात्र श्रद्धालुओं को टिकट और यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रथम चरण में 55 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को यह सुविधा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:
MP Bhopal News: वीरा राणा बनीं मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव, अब तक संभाल रहीं थी CS का अतिरिक्त प्रभार