Advertisment

Ayodhya Ram Mandir: तेजी से चल रहा राम मंदिर का काम, दिसंबर 2023 तक ‘गर्भगृह’ बन कर होगा तैयार

अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की बुनियाद Ayodhya Ram Mandir इस वर्ष सितंबर के अंत तक या अक्टूबर के पहले हफ्ते में पूरी हो जाएगी और दिसंबर..

author-image
Bansal News
Ayodhya: 70 एकड़ नहीं अब 107 एकड़ में होगा राम मंदिर परिसर, ट्रस्ट ने खरीदी जमीन

नागपुर। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की बुनियाद Ayodhya Ram Mandir इस वर्ष सितंबर के अंत तक या अक्टूबर के पहले हफ्ते में पूरी हो जाएगी और दिसंबर 2023 तक रामलला ‘गर्भगृह’ में विराजमान हो जाएंगे और श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। यह जानकारी सोमवार को यहां विश्व हिंदू परिषद् के एक नेता ने दी।

विहिप के राष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांडे ने संवाददाताओं से कहा कि मंदिर Ayodhya Ram Mandir के निर्माण में थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन ‘गर्भगृह’ दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा और पूजा शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण समय से पहले हो रहा है। सितंबर के अंत तक या अक्टूबर के पहले हफ्ते में मंदिर की बुनियाद पूरी हो जाएगी। भगवान रामलला दिसंबर 2023 तक ‘गर्भगृह’ में विराजमान हो जाएंगे।’’

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम सौंपा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Ayodhya Ram Mandir ने अगस्त 2020 में राम जन्मभूमि में भूमि पूजन किया था। राम मंदिर न्यास के न्यासी अनिल मिश्रा ने पहले ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था कि मंदिर की नींव पर इस वर्ष दिसंबर में मिर्जापुर के गुलाबी पत्थर से काम शुरू होगा। भाषा नीरज नीरज नरेशनीरज

Advertisment
hindi news Bansal News bansal news in hindi National News In Hindi Ayodhya अयोध्या india news in hindi mandir construction ram mandi Ram Mandir construction ram mandir garbh grih अयोध्या में राम मंदिर मंदिर निर्माण मंदिर निर्माण कार्य राम मंदिर राम मंदिर का गर्भ गृह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें