Ayodhya Ram Mandir: छत्तीसगढ़ से भेजा हुआ चावल आज अयोध्या पहुंचा। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा में छत्तीसगढ़ के चावल का भोग लगेगा। छत्तीसगढ़ के चावल से बने भात और खीर का भोग राम लला को लगाया जाएगा।
यह भव्य आयोजन15 से 22 जनवरी तक रहेगा। 3 महीनों तक श्रद्धालुओं के लिए यह प्रसाद जारी रहेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर चावल के ट्रकों को रवाना किया था।
7 ध्वजदंड अयोध्या पहुंचे
अयोध्या राममंदिर में प्रतिष्ठित होने वाले 7 ध्वजदंड अहमदाबाद से रवाना होकर अयोध्या पहुंचे। इनमें से मेन मंदिर के शिखर के लिए 40 फीट का ध्वजदंड है जो ब्रास का बना है। इसका वजन साढ़े 5 टन है।
इसके अलावा दूसरे मंदिरों के शिखर के लिए 20 फीट के 6 ध्वजदंड लाए गए हैं जिनका वजन 700 किलोग्राम है। इनका निर्माण अहमदाबाद के अंबिका इंजीनियरिंग वर्क्स में हुआ है।
संबंधित खबर :
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और जगतगुरु रामभद्राचार्य की मौजूदगी में सभी 7 ध्वजदंडों को विधि विधान से रवाना किया गया है।
राम लला के ननिहाल में तैयारियां चालू
एक तरफ जहां अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है वहीं बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुच रहे हैं। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ जो कि प्रभु राम का ननिहाल हैं और यहां भी बीजेपी और आम लोग तैयारी में जुट गए है।
राम वन गमन पथ, कौशल्या माता मंदिर, राम मन्दिरों तक इसे लेकर विशेष तैयारी की जा रही है ।राम लला को लेकर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप से हमारे संवाददाता ने बात की जहां कश्यप ने कहा ये हर्ष की बात है कि 500 साल की लड़ाई के बाद भगवान राम का मंदिर बन रहा हैं।
जो लोग कहते थे तारीख कब बताएंगे उनके लिए 22 तारीख तय है। वही राजनीति को लेकर कहा हमने कभी इसे चुनावी वादा नही रखा। ये राजनीतिक मुद्दा नही है भगवान राम आस्था का केंद्र है।
किसने दिया प्रसिद्ध नारा
दशकों पुराने राम जन्म भूमि आंदोलन का सबसे चर्चित नारा रहा, रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे। लेकिन ये नारा किसी साधु-संत या फिर किसी नेता का दिया हुआ नहीं है।
संबंधित खबर :
बल्कि ये नारा MP के राजगढ़ के एक शख्स ने दिया था। 1986 में उज्जैन में बजरंग दल का शिविर लगा था।
उस शिविर में राजगढ़ के सत्यनारायण मौर्य मौजूद थे। शिविर के दौरान शाम को जब सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे थे तब सत्यनारायण मौर्य ने एक नारा उछाला, राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे।
अयोध्या में हुए आंदोलन में भी सत्यनारायण बाबा पेंटिंग के जरिए अपने इन नारों को दीवारों पर लिखते थे। सत्यनारायण बाबा के नाम से पहचाने जाने वाले बाबा चित्रकार और गायक भी हैं।
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम के लिए भी सत्यनारायण मौर्य को निमंत्रण मिला है। मौर्य ने बंसल न्यूज़ को बताया कि रामलला के लिए छत तो अचानक बना नहीं सकते थे।
उन्होंने पोस्टर और बैनरों से 10 बाय 10 का टेंट बना दिया जिसे बाद में सेना ने अपने कब्जे में ले लिया था।
अयोध्या में कलाकारों का होगा महा सम्मेलन
देश के बड़े कलाकार रामलला के प्राण- प्रतिष्ठा के अवसर पर निःशुल्क प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने ये कलाकार अयोध्या पहुंचेंगे। अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल, शंकर महादेवन प्रस्तुति देंगे।
इसके अलावा कैलाश खेर, ए आर रहमान, सोनू निगम भी अपनी प्रस्तुति देंगे। कन्हैया मित्तल, ऋचा शर्मा गायिका भी अपनी प्रस्तुति देंगी। तृप्ति शाक्य, उज्जैन के शर्मा बंधु भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
ये भी पढ़ें:
09 Jan 2024 Rashifal: आज सिंह राशि वाले कोई नया व्यवसाय शुरु न करें, जानें क्या कहती है आपकी राशि