हाइलाइट्स
- अयोध्या में 30 अप्रैल को होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह
- राम मंदिर में सजेगा राम दरबार
- 15 अप्रैल के बाद राम मंदिर में स्थापित होंगी 18 मूर्तियां
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Tithi: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में जरूरी जानकारी दी है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) से शुरू होकर जून में एक विशेष तिथि पर संपन्न होगा।
ये समारोह 3 दिनों तक चलेगा। 23 मई और 5 जून की तिथियों को ध्यान में रखते हुए, राम दरबार की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तिथियां
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि श्रीराम दरबार की स्थापना आगामी अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) के दिन होगी। इसके साथ ही जून महीने में एक विशेष पावन तिथि तय की जाएगी, जिस दिन श्रीराम के सभी विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा, जिसमें कई अनुष्ठानिक प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा। 6 जून तक मुख्य मंदिर का निर्माण पूरा हो जाने की बात कही गई है।
प्रारंभिक अनुष्ठान और धार्मिक क्रियाएं
महामंत्री चम्पत राय ने कहा कि, “प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत मुख्य दिन से दो दिन पहले होगी, जिसमें जलवास, अन्नवास, औषधिवास, शैय्यावास जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।” ये प्रक्रियाएं धार्मिक कृत्य के तौर पर अनिवार्य मानी जाती हैं।
बालक रामलला के सूर्य तिलक की व्यवस्था
चम्पत राय ने शिविर कार्यालय में हुई बातचीत के दौरान बालक रामलला के सूर्य तिलक की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूर्य तिलक की परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी और इसे लेकर कार्य काफी जोरों पर है।
राम मंदिर के निर्माण कार्य के बारे में जानकारी
राम मंदिर के निर्माण कार्य के बारे में पूछे जाने पर नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि 6 जून तक मुख्य मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा, हालांकि परिसर की दीवार का निर्माण कुछ महीनों में पूरा होगा। 6 जून तक राम मंदिर के बाहर अन्य सात मंदिरों का निर्माण भी पूरा हो जाएगा।
पक्षियों के पानी के लिए तालाब बन रहा
चंपत राय ने बताया कि प्रथम तल पर राम दरबार परकोटा में 6 मूर्तियों सूर्य, भगवती, अन्नपूर्णा, शिवलिंग, गणपति और हनुमान जी की स्थापना होनी है। शेषावतार मंदिर में लक्ष्मण जी की मूर्ति की स्थापना होगी। सप्त मंडप में महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य मुनि, निषाद राज, शबरी, अहिल्या मूर्ति की स्थापना होगी।
मूर्तियों की तैयारी और लाने की प्रक्रिया
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि राम मंदिर में स्थापित होने वाली मूर्तियां लगभग तैयार हैं। पंद्रह अप्रैल के बाद इन मूर्तियों को लाने का काम शुरू हो जाएगा। मूर्तियां सफेद मकराना पत्थर से बनी हैं। इन्हें विशेष तरीके से लाकर निर्धारित स्थानों पर स्थापित किया जाएगा। इस प्रक्रिया में संत तुलसीदास की मूर्ति पहले ही स्थापित की जा चुकी है।
टावर क्रेन हटने के बाद तैयारियां तेज
बता दें कि 30 अप्रैल तक टावर क्रेन मंदिर परिसर से हटा लिया जाएगा। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां तेज की जाएंगी। सभी ध्वज दंड भी आ गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा से पहले इनकी सामूहिक पूजा की जाएगी। राम जन्मभूमि में तांबे की गिलहरी की बड़ी मूर्ति रखी जाएगी। इसे ऐसी जगह रखा जाएगा, जिससे सभी की नजर पड़े।
जयपुर से अठारह मूर्तियां आएंगी
महामंत्री ने यह भी कहा कि जयपुर से अठारह मूर्तियां आनी हैं। इन में महर्षि बाल्मीकि, गुरु वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, निषादराज, शबरी, अहिल्या जैसी महापुरुषों की मूर्तियां शामिल हैं। इसके अलावा, अन्नपूर्णा, हनुमान जी, शिव समेत सभी छह मंदिरों के विग्रह भी जल्द ही अयोध्या पहुंचेंगे।
राम दरबार की मूर्तियों की तैयारी और उद्घाटन
23 मई और 5 जून की तिथियों को ध्यान में रखते हुए, राम दरबार की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। पांच फुट की राम की प्रतिमा सफेद संगमरमर से जयपुर में तैयार की गई है, और इसे राम दरबार में प्रतिष्ठित किया जाएगा। इसके साथ ही, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान की मूर्तियां भी यहां स्थापित की जाएंगी।
Amarnath Yatra: 15 अप्रैल से शुरु होंगे पंजीयन, प्रेग्नेंट महिला भी कर सकेंगी यात्रा, जानें कैसे करें पंजीयन
Amarnath Yatra Registration Announced Dates: श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से अमरनाथ यात्रियों के लिए एक जरुरी एलान किया गया है। श्राइन बोर्ड के अनुसार अमरनाथ यात्रा के भक्त 15 अप्रैल से पंजीयन कर सकते हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें