Ayodhya Ram Mandir Guest List: अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार 22 जनवरी को तय मुहूर्त पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई। इसमें दिग्गज बिजनेसमैन, बॉलीवुड और साउथ के कई सेलिब्रिटीज पहुंचे।
फिल्मी हस्तियों में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, चिरंजीवी और उनका बेटा राम चरण, माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने, कंगना रणोट, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, रणदीप हुड्डा और पत्नी लिन लैशराम, विक्की कौशल और पत्नी कटरीना कैफ, सिंगर सोनू निगम, हरिहरन, शंकर महादेवन, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सुभाष घई, राजकुमार हीरानी और मधुर भंडारकर शामिल हुए।
दिग्गज उद्योगपति रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता, अनिल अंबानी, बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल साउथ भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बने।
गर्भगृह में स्थापित रामलला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज भी समारोह में पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं। वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने से पहले अनुपम खेर ने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। कहा, “प्रभु राम के पास जाने से पहले हनुमान जी के दर्शन करना बहुत जरूरी है। हिंदू धर्म में ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा। यह ऐतिहासिक है।”
राम नगरी में हस्तियों का जमावड़ा
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में डायरेक्टर मधुर भंडारकर और कंगना रनौत
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 'जय श्री राम' के नारे लगाती दिखीं एक्ट्रेस कंगना रनौत#RamMandirPranPrathistha #AyodhyaRamMandir #PranPratishtha #RamMandir #RamMandirLive #MereRamAayeHain @KanganaTeam pic.twitter.com/jouZIzTJxX
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 22, 2024
प्राण प्रतिष्ठा में कंगना रनौत पूरी खुशी में झूमती दिखीं ।
प्राण प्रतिष्ठा में राजपाल यादव खुशी में झूमते दिखें
रामलला के आगमन से खुशी में झूमे एक्टर राजपाल यादव, देखें वीडियो #RamMandirPranPrathistha #RamLalla #Ayodhya #RamMandirAyodhya #ShriRam #RajpalYadav @rajpalofficial pic.twitter.com/WfcbFKaLZX
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 22, 2024
प्राण प्रतिष्ठा में मुकेश अंबानी और पत्नी नीता भी शामिल हुए।
#WATCH अयोध्या: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी श्री राम मंदिर परिसर पहुंचे। pic.twitter.com/pVEp94fSoD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
तमिल सुपर स्टार रजनीकांत भी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए।
#WATCH | Superstar Rajinikanth arrives at Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya to attend the Pran Pratishtha ceremony pic.twitter.com/1ii6iCsdQ1
— ANI (@ANI) January 22, 2024
भारत के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले पत्नी चेतना रामतीर्थ के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे।
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा भी समारोह में शामिल हुए
इस दौरान जडेजा के एक फैन ने उनके साथ सेल्फी ली।
सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर-कवि शैलेष लोढ़ा भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हिस्सा बने
सीरियल में शैलेष ने तारक मेहता का ही किरदार निभाया था।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में तेलुगु सिनेमा के सुपर स्टार राम चरण भी शामिल हुए।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री।
#WATCH | Uttar Pradesh | Bageshwar Dham's Dhirendra Shastri, Yog Guru Ramdev, Swami Chidanand Saraswati arrive at Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya to attend the Pran Pratishtha ceremony pic.twitter.com/YeIDxixdyr
— ANI (@ANI) January 22, 2024
दोनों ने संतों से मुलाकात की।
ये अरुण योगीराज हैं।
इन्होंने ही कृष्ण शिला से रामलला की वो प्रतिमा बनाई है, जो राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित हुई है। योगीराज ने कहा- मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं।
सुपरस्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए
#WATCH | Actors Madhuri Dixit Nene, Vicky Kaushal, Katrina Kaif, Ayushmann Khurrana, Ranbir Kapoor, Alia Bhatt and filmmakers Rajkumar Hirani, Rohit Shetty arrive at Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya to attend the Pran Pratishtha ceremony pic.twitter.com/0KCYCaQz9R
— ANI (@ANI) January 22, 2024
कवि कुमार विश्वास पहुंचे थे
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Poet Kumar Vishwas says, "It is a moment of great fortune. People waited for 550 years for this moment…This is a festival of joy…"
Actor Manoj Joshi breaks down as he gets emotional while listening to him speak about pranpratishtha and Ram… pic.twitter.com/2HmkCqL8Ag
— ANI (@ANI) January 22, 2024
ये भी पढ़ें :
Ram Mandir Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा के बाद मेहमानों को दिया जाएगा शुद्ध देशी घी से बना महाप्रसाद