रिपोर्ट- दिलीप कुमार सिंंह
Ayodhya Ram Janmabhoomi Chief Priest Health Update: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है, उन्हें पैरालिसिस का अटैक पड़ा है। इसके बाद, उन्हें अयोध्या के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आचार्य सत्येंद्र दास का इलाज चल रहा है, और उनकी हालत पर डॉक्टरों की नजर है।
आचार्य सत्येंद्र दास का ऐतिहासिक योगदान
आचार्य सत्येंद्र दास श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी हैं और रामलला की सेवा में दशकों से समर्पित हैं। उनके गुरु अभिरामदास जी महराज उन मुख्य लोगों में से थे, जिन्होंने 1949 में अयोध्या के जन्मभूमि परिसर में रामलला के प्राकट्योत्सव में भाग लिया था। इस ऐतिहासिक घटना के समय वे मंदिर के भीतर मौजूद थे।
श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में रही है अहम भूमिका
1992 में बाबरी मस्जिद ध्वंस के समय आचार्य सत्येंद्र दास ने भगवान रामलला की मूर्तियों को सुरक्षित बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई थी। उनका योगदान श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन और मंदिर निर्माण के लिए अविस्मरणीय रहा है। आचार्य सत्येंद्र दास की हालत नाजुक होने की खबर ने अयोध्या के लोगों को चिंतित कर दिया है। भक्तों और श्रद्धालुओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर, 6 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
Sonbhadra Road Accident: रविवार की शाम सोनभद्र जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली के पास हुआ, जहां एक स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। पढ़ें पूरी खबर..