Advertisment

अयोध्या में लापरवाही: स्कूल में पत्तों पर मिड डे मील का खाना खाते दिखे बच्चे, वीडियो वायरल होने पर पेरेंट्स नाराज

Ayodhya mid day meal video: अयोध्या के एक स्कूल में बच्चों का मिड डे मील का भोजन पत्तों पर खाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। BSA ने जांच के आदेश दिए हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Ayodhya mid day meal video leaf plate Kushmaha Composite School

हाइलाइट्स

  • अयोध्या में पत्तों पर मिड डे मील का भोजन
  • पत्तों पर खाना खा रहे बच्चे
  • वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश
Advertisment

रिपोर्ट - गौरव मिश्रा

Ayodhya mid day meal video: अयोध्या में पत्तों पर मिड डे मील का खाना खाते बच्चों का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा हो गया। पेरेंट्स ने कड़ी आपत्ति जताई। वीडियो पूरा बाजार के कुशमाहा कंपोजिट स्कूल का बताया जा रहा है।

Ayodhya mid day meal leaf

Ayodhya mid day meal leaf video

बेहद गंभीर लापरवाही

22 सेकंड के वीडियो में 7-8 बच्चे जमीन पर बैठकर पत्तों में भोजन करते नजर आ रहे हैं। कुछ बच्चों ने स्कूल ड्रेस भी पहनी है। वहीं कुछ बच्चे सामान्य कपड़ों में हैं। ये वीडियो कब और किसने बनाया इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन स्कूल में पत्तों पर बच्चों को भोजन दिया जाना बेहद गंभीर लापरवाही है।

पेरेंट्स ने जताई नाराजगी

बच्चों को पत्तों पर भोजन करता देख पेरेंट्स गुस्से में आ गए। उनका कहना है कि वे अपने बच्चों को खुले में हाथ में पत्तों पर खाना खाता देखकर दुखी हैं। अगर जल्द ही इसकी जांच कराकर दोषियों पर एक्शन नहीं लिया गया तो वे बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।

Advertisment

कुशमाहा स्कूल की प्रभारी प्रिंसिपल ने ये कहा

पत्तों पर मिड डे मील के मामले में कुशमाहा स्कूल की प्रभारी प्रिंसिपल आरती सिंह ने कहा कि वीडियो में दिख रहे बच्चे हमारे विद्यालय के लग ही नहीं रहे हैं। कोई साजिश के तहत विद्यालय को बदनाम करने का काम कर रहा है। फिर भी हमारा विद्यालय कंपोजिंग विद्यालय होने के कारण बच्चों की संख्या अधिक है। बच्चे बड़े से बरामदे में बैठकर इधर-उधर भोजन करते हैं। अगर किसी बच्चे ने पत्तल पर भोजन किया है तो इसकी जानकारी मुझे नहीं है। इस संबंध में जब प्रिंसिपल पूनम रानी से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

खंड शिक्षा अधिकारी ने नहीं की बात

खंड शिक्षा अधिकारी पूरा रियाजुद्दीन से संपर्क करने पर बताया गया कि वे मीटिंग में हैं और फिलहाल बात नहीं कर सकते। इस पूरे मामले में प्रशासनिक अधिकारियों का जवाब न देना भी सवालों के घेरे में है। वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते, लेकिन यदि इसमें दिखाई गई स्थिति सही पाई जाती है, तो यह प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है।

ये खबर भी पढ़ें:वाराणसी में बोले पीएम मोदी-काशी मेरी और मैं काशी का, गैंग रेप घटना पर सख्त, कांप गए कमिश्नर

Advertisment

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा- कड़ी कार्रवाई होगी

मामले ने तूल पकड़ते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी प्राप्त होते ही खंड शिक्षा अधिकारी, पूरा बाजार को तत्काल जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में बर्तनों की व्यवस्था कर दी गई है और मीनू के अनुसार ही बच्चों को भोजन दिया जा रहा है। यदि वीडियो में दिखाया गया तथ्य सही पाया गया तो संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कब से शुरू होंगी यूपी में गर्मी की छुट्टियाँ? जानें तारीखें और जरूरी जानकारियां!

UP Schools Summer Vacation 2025 Dates

UP Schools Summer Vacation 2025: उत्तर भारत में तापमान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश में बच्चे, पेरेंट्स और शिक्षक बेसब्री से समर वेकेशन 2025 की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
Ayodhya Ayodhya mid day meal video Ayodhya mid day meal video leaf plate Ayodhya mid day meal video viral leaf plate Ayodhya Kushmaha Composite School Kushmaha Composite School Mid Day Meal Video Ayodhya mid day meal leaf
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें