हाइलाइट्स
- अब तक 265 लोगों की मौत की डिप्टी कमिश्नर ने की
- अयोध्या के रहने वाले अक्षत मौके पर बैठकर खाना खा रहे थे
- परिजन रातोरात अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरूवार 12 जून को बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 हादसे का शिकार हो गया। विमान हादसे के बाद भारत समेत पूरा विश्व सन्न है। इस भीभत्स हादसे मे अब तक 265 लोगों की मौत की डिप्टी कमिश्नर ने की है। दुर्घटनास्थल से विमान का ब्लैक बॉक्स का डीवीआर मिला है।
परिजन रातोरात अहमदाबाद के लिए रवाना
बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 के ब्लैक बॉक्स का डीवीआर की सघन जांच के बाद ही पुष्टी की जा सकेगी की आखिर हादसा किन कारणों से हुआ था। दूसरी तरफ़ जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले अक्षत मौके पर बैठकर खाना खा रहे थे। अब हादसे की खबर पहुंची है तो अयोध्या के देवकाली के भीखापुर इलाके में सन्नाटा पसर गया है। अक्षत के पिता राजेश जायसवाल और अन्य परिजन रातोरात अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अक्षत उनका इकलौता बेटा है।
यह भी पढ़ें:UP Weather today: सूरज की तपिश से झुलस रहा उत्तर प्रदेश, रातें भी गर्म, आठ जिलों का पारा हाई
अक्षत जयसवाल जमीन पर खून से लथपथ मिले
अक्षत जैसवाल इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अक्षत अहमदाबाद के बी.जे. मेडिकल कॉलेज में MBBS प्रथम वर्ष का छात्र है, यह वही मेडिकल कॉलेज है जिसपर एयर इंडिया का विमान पर गिरा था। बताया जा रहा है कि गुरूवार को अक्ष अपने दोस्तों से साथ बैठकर खाना खा रहा था। जब तक किसी को कुछ समझ आता तब बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 बिल्डिंग में आ घुसा। फिर किसी को कुछ नहीं मालूम की क्या हुआ था। अंत में अक्षत जयसवाल जमीन पर खून से लथपथ मिले। गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघाणीनगर इलाके में बी. जे. मेडिकल कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फ्लाइट में 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे।
मेडिकल के चार स्टूडेंट्स और एक डॉक्टर की पत्नी की भी जान गई
दुर्घटना में सिर्फ एक शख्स की जान बची, बाकी 241 लोग मृत घोषित कर दिए गए हैं। मेडिकल कॉलेज परिसर में मलबा गिरने से मेडिकल के चार स्टूडेंट्स और एक डॉक्टर की पत्नी की भी जान गई है। दर्जन भर से अधिक छात्र घायल भी हुए हैं। अक्षत जयसवाल के सिर हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। अब हादसे की खबर पहुंची है तो अयोध्या के देवकाली के भीखापुर इलाके में सन्नाटा पसर गया है। अक्षत के पिता राजेश जायसवाल और अन्य परिजन रातोरात अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अक्षत उनका इकलौता बेटा है।
Ahmedabad London Plane Crash: नीरज ने लंदन जाने से पहले आखिरी बार अपने भाई को किया था फोन, दोनों के बीच ये हुई थी बात
आगरा के अकोला इलाके रहने वाले नीरज लवानियां और उनकी पत्नी का गुरूवार का दिन आखिरी दिन साबित हुआ। नीरज वडोदरा के फेदर स्काई विलास कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे और एक कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें