Advertisment

Ayodhya Viral Video: प्रमाण पत्र के लिए लेखपाल ने मांगी 10 हजार रुपए की रिश्वत, बोला- "सबको देना पड़ता है", जांच शुरू

Uttar Pradesh Ayodhya Lekhpal Bribe Corruption Case; योध्या के बीकापुर तहसील में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। मृतक प्रमाण पत्र के एवज में ₹10,000 की मांग पर प्रशासन

author-image
UP Bureau
Ayodhya Lekhpal Bribe Video Bikapur Tehsil Dead Certificate zxc

हाइलाइट्स

  • मृतक प्रमाण पत्र के लिए लेखपाल ने मांगी रिश्वत
  • रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल
  • एसडीएम ने जांच शुरू की, कार्रवाई के संकेत
Advertisment

रिपोर्ट- गौरव मिश्रा 

Ayodhya Viral Video: अयोध्या में बीकापुर तहसील में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में लेखपाल एक ग्रामीण से मृतक प्रमाण पत्र बनाने के बदले ₹10,000 की रिश्वत मांगते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन जाग गया और एसडीएम बीकापुर ने मामले की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1940361002291470805

पिता की मौत के बाद चाहिए था प्रमाण पत्र

पीड़ित सालिक राम यादव, निवासी पूरे लाला बीकापुर कटारी गांव, ने बताया कि 12 मई 2025 को उसके पिता राम तेज का निधन हो गया था। पिता का बैंक खाता बड़ौदा यूपी बैंक में था, जिसमें जमा राशि निकालने के लिए बैंक ने मृतक प्रमाण पत्र मांगा था।

पहले टालमटोल, फिर रिश्वत की मांग

सालिक राम के बताया कि पहले तो लेखपाल प्रमाण पत्र देने में टालमटोल करता रहा। फिर जब उसने एसडीएम बीकापुर से शिकायत की, तो लेखपाल प्रमाण पत्र देने को तैयार तो हुआ लेकिन ₹10,000 की मांग करने लगा। लेखपाल ने फोन पर कहा, “खाली हाथ मत आना, पैसे लेकर आना।”

Advertisment

रिश्वत लेते वीडियो में कैद

सालिक राम जब लेखपाल के घर पहुंचा, तो लेखपाल ने ₹2,000 नकद लिए। इस बीच सालिक राम के साथी ने ये पूरा घटनाक्रम एक वीडियों में कैद कर लिया। एक मिनट के वायरल वीडियो में लेखपाल कहता हुआ सुना जा सकता है, “20 अधिकारियों के दस्तखत लगते हैं, सबको देना पड़ता है। काम होने में 5-6 दिन लगेंगे।”

लेखपाल 20 दिन से घुमा रहा था

पीड़ित ने आरोपी लेखपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछले 20 दिनों से उसे तहसील के चक्कर लगवा रहा है और अब और पैसे की मांग कर रहा है। पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

प्रशासन ने लिया संज्ञान

बीकापुर के एसडीएम विकास धर दुबे ने बताया कि “वीडियो को संज्ञान में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”

Advertisment

UP Bus Anti Sleep Device: ड्राइवर की झपकी पर बजेगा अलार्म, 600 बसों में एंटी स्लीप डिवाइस से हादसों पर लगेगा ब्रेक 

UP Lucknow Bus Anti Sleep Device Driver UPSRTC news zxc

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रातों में हो रहे हादसे की रोकथाम के लिए औ यात्राओं को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की है। राज्य की 600 लंबी दूरी तय करने वाली बसों में अब एंटी स्लीप डिवाइस लगाई जा चुकी हैं, जो ड्राइवर को झपकी आने की स्थिति में अलर्ट कर संभावित हादसों को टाल सकेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Ayodhya news UP News UP Crime News "ayodhya crime news" Ayodhya Viral Video Ayodhya Lekhpal Bribe Video Ayodhya Lekhpal Bribe Ayodhya mein lekhpal ne 10 hazar rupay ki maang ki ayodhya corruption news ayodhya mein death certificate ke badle lekhpal ne 10 hazar rupay maange
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें