/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ayodhya-Lekhpal-Bribe-Video-Bikapur-Tehsil-Dead-Certificate-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- मृतक प्रमाण पत्र के लिए लेखपाल ने मांगी रिश्वत
- रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल
- एसडीएम ने जांच शुरू की, कार्रवाई के संकेत
रिपोर्ट- गौरव मिश्रा
Ayodhya Viral Video: अयोध्या में बीकापुर तहसील में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में लेखपाल एक ग्रामीण से मृतक प्रमाण पत्र बनाने के बदले ₹10,000 की रिश्वत मांगते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन जाग गया और एसडीएम बीकापुर ने मामले की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1940361002291470805
पिता की मौत के बाद चाहिए था प्रमाण पत्र
पीड़ित सालिक राम यादव, निवासी पूरे लाला बीकापुर कटारी गांव, ने बताया कि 12 मई 2025 को उसके पिता राम तेज का निधन हो गया था। पिता का बैंक खाता बड़ौदा यूपी बैंक में था, जिसमें जमा राशि निकालने के लिए बैंक ने मृतक प्रमाण पत्र मांगा था।
पहले टालमटोल, फिर रिश्वत की मांग
सालिक राम के बताया कि पहले तो लेखपाल प्रमाण पत्र देने में टालमटोल करता रहा। फिर जब उसने एसडीएम बीकापुर से शिकायत की, तो लेखपाल प्रमाण पत्र देने को तैयार तो हुआ लेकिन ₹10,000 की मांग करने लगा। लेखपाल ने फोन पर कहा, “खाली हाथ मत आना, पैसे लेकर आना।”
रिश्वत लेते वीडियो में कैद
सालिक राम जब लेखपाल के घर पहुंचा, तो लेखपाल ने ₹2,000 नकद लिए। इस बीच सालिक राम के साथी ने ये पूरा घटनाक्रम एक वीडियों में कैद कर लिया। एक मिनट के वायरल वीडियो में लेखपाल कहता हुआ सुना जा सकता है, “20 अधिकारियों के दस्तखत लगते हैं, सबको देना पड़ता है। काम होने में 5-6 दिन लगेंगे।”
लेखपाल 20 दिन से घुमा रहा था
पीड़ित ने आरोपी लेखपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछले 20 दिनों से उसे तहसील के चक्कर लगवा रहा है और अब और पैसे की मांग कर रहा है। पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
प्रशासन ने लिया संज्ञान
बीकापुर के एसडीएम विकास धर दुबे ने बताया कि “वीडियो को संज्ञान में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”
UP Bus Anti Sleep Device: ड्राइवर की झपकी पर बजेगा अलार्म, 600 बसों में एंटी स्लीप डिवाइस से हादसों पर लगेगा ब्रेक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Lucknow-Bus-Anti-Sleep-Device-Driver-UPSRTC-news-zxc-750x472.webp)
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रातों में हो रहे हादसे की रोकथाम के लिए औ यात्राओं को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की है। राज्य की 600 लंबी दूरी तय करने वाली बसों में अब एंटी स्लीप डिवाइस लगाई जा चुकी हैं, जो ड्राइवर को झपकी आने की स्थिति में अलर्ट कर संभावित हादसों को टाल सकेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें