Advertisment

दिवाली पर सीएम योगी अयोध्या की मलिन बस्ती पहुंचे: बच्चों को दुलारा और कहा, हर घर में एक दीया जरूर जलाएं

Ayodhya Deepotsav: हर घर में एक दीया जरूर जलना चाहिए क्योंकि वह दीया केवल घर को नहीं, बल्कि अयोध्या की आस्था और एकता का प्रतीक बनेगा।

author-image
anurag dubey
दिवाली पर सीएम योगी अयोध्या की मलिन बस्ती पहुंचे: बच्चों को दुलारा और कहा, हर घर में एक दीया जरूर जलाएं

Ayodhya Deepotsav: दिवाली (Diwali) के पावन पर्व पर सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या की एक मलिन बस्ती (Slum Area) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वाल्मीकि समाज (Valmiki Community) के परिवारों से मुलाकात की और लगभग एक घंटे तक वहीं रहे। योगी आदित्यनाथ ने लोगों से आत्मीयता से बातचीत की, बच्चों को दुलारा और घर-घर जाकर मिठाइयां और दिवाली उपहार (Diwali Gifts) बांटे।

Advertisment


वाल्मीकि समाज से मुलाकात और संवाद

सीएम योगी जब एक घर में एक महिला को उपहार दे रहे थे, तो वह भावुक होकर अपना आंचल फैला देती है। योगी मुस्कुराते हुए गिफ्ट उसमें रख देते हैं। बच्चों को उन्होंने गोद में लेकर चॉकलेट दी और कहा—“मैं आप सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देने आया हूं। आपका मोहल्ला बहुत साफ-सुथरा है। प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता को हर भारतीय का संकल्प बताया है, और आज अयोध्या इसका उदाहरण बन रही है।”

यह भी पढ़ें: Diwali 2025 Shubh Muhurat: दीपावली आज, ये दो घंटे पूजा के लिए सबसे शुभ, देखें कब से कब तक रहेगा

Advertisment

स्वच्छता और सुरक्षा का संदेश

सीएम योगी ने मोहल्ले के लोगों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का यह पर्व केवल रोशनी का नहीं, बल्कि आत्म-संवेदना और सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा—“आज शाम आप पटाखे फोड़ें लेकिन सावधानी और सतर्कता के साथ। आपको अपना ध्यान रखना है और यह भी देखना है कि किसी को चोट न लगे।” योगी ने बच्चों से कहा कि वह दीपावली के दिन बड़ों का आशीर्वाद लें और अपने घरों को साफ-सुथरा रखें, ताकि हर घर में उजाला फैले।


“हर घर में एक दीया अयोध्या का प्रतीक बने”

सीएम ने आगे कहा—“हर घर में एक दीया जरूर जलना चाहिए क्योंकि वह दीया केवल घर को नहीं, बल्कि अयोध्या की आस्था और एकता का प्रतीक बनेगा।” उनका यह वक्तव्य लोगों के बीच भावनात्मक जुड़ाव लेकर आया। उपस्थित लोगों ने “जय श्रीराम” के जयकारों के साथ उनका स्वागत किया।

Advertisment


रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन

बस्ती दौरे से पहले सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanumangarhi Temple) और रामलला मंदिर (Ramlalla Temple) में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने गजेंद्र मंदिर (Gajendra Mandir) का भी दौरा किया और अयोध्या की जनता के लिए समृद्धि और सुख की कामना की। सीएम योगी का यह दौरा केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक बन गया। उन्होंने बिना किसी तामझाम के गरीब बस्तियों में जाकर लोगों के बीच दिवाली मनाई। मुख्यमंत्री का यह कदम “सबका साथ, सबका विकास” के सिद्धांत को मजबूत करने वाला माना जा रहा है।

Ayodhya Deepotsav: 26 लाख 17 हजार दीपों से जगमगाई रामनगरी, लेज़र शो में दिखी रामायण की गाथा, 2128 अर्चकों ने की महाआरती

Advertisment


Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या में इस वर्ष 9वां दीपोत्सव ऐतिहासिक बन गया। राम की पैड़ी पर 26 लाख 17 हजार 215 दीपक (Diyas) एक साथ प्रज्वलित कर विश्व-रिकॉर्ड (World Record) बनाया गया। सरयू तट पर 2 128 अर्चकों (Priests) ने महाआरती (Maha Aarti) की और आकाश में 1 100 ड्रोन (Drones) से भगवान राम की जीवनगाथा को प्रदर्शित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया और कहा कि यह नया भारत, एक भारत और श्रेष्ठ भारत की पहचान है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अयोध्या (Ayodhya) दिवाली (Diwali) वाल्मीकि समाज (Valmiki Community) मलिन बस्ती (Slum Area) रामलला मंदिर (Ramlalla Temple) हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) स्वच्छता अभियान (Cleanliness Drive) दीया (Diya) दिवाली गिफ्ट (Diwali Gifts) अयोध्या दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें