/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/deepoysav-2025-ayodhya.webp)
हाइलाइट्स
दीपोत्सव 2025 में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूटा
जून तक अयोध्या पहुंचे 23 करोड़ से अधिक लोग
दीपोत्सव में जलेंगे 28 लाख से अधिक दीये
Deepotsav 2025: अयोध्या एक बार फिर भक्ति और पर्यटन का केंद्र बन गई है। इस वर्ष जून 2025 तक यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से जून 2025 के बीच कुल 23,81,64,744 भारतीय और 49,993 विदेशी पर्यटक अयोध्या पहुंचे। यानी कुल 23,82,14,737 श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। दीपोत्सव (Deepotsav) और राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या की भव्यता लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते यहां आने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
इस बार बनेगा नया रिकॉर्ड
इस बार अयोध्या में दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम के दौरान 28 लाख 11 हजार 101 (28,11,101) दीये एक साथ जलाने का लक्ष्य रखा गया है। यह संख्या एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से निर्धारित की गई है। ये दीये सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी सहित 56 घाटों को रोशन करेंगे।
दीपोत्सव ने बढ़ा अयोध्या का आकर्षण
योगी आदित्यनाथ सरकार इस साल सरयू तट पर नौवां दीपोत्सव मनाने की तैयारी में है। पिछले आठ वर्षों से हर बार यह आयोजन अयोध्या की पहचान को और अधिक भव्य बना रहा है। दीपोत्सव ने न केवल रामनगरी की सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित किया है बल्कि देश-विदेश में अयोध्या के प्रति श्रद्धा और आकर्षण भी बढ़ाया है। राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन के बाद से यहां भक्तों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें- Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या की तैयारियां अंतिम पड़ाव पर, राम की पैड़ी के 56 घाटों पर बिछाए गए 29 लाख दीये
साल दर साल बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या
2017 में जब दीपोत्सव की शुरुआत हुई थी, तब 1,78,57,858 श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे थे। इसके बाद हर वर्ष यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा। 2018 में 1,95,63,159 लोग आए, जबकि 2019 में यह संख्या बढ़कर 2,04,91,724 हो गई। 2020 में कोरोना महामारी के कारण गिरावट दर्ज की गई और केवल 61,96,148 पर्यटक ही पहुंचे। 2021 में फिर से रौनक लौटी और 1,57,43,390 श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे।
2022 में 2,39,10,479 पर्यटक आए, जबकि 2023 में यह संख्या उछलकर 5,75,70,896 तक पहुंच गई। 2024 में अयोध्या ने नया रिकॉर्ड बनाया जब 16,43,93,474 भारतीय और 26,048 विदेशी मिलाकर कुल 16,44,19,522 श्रद्धालु पहुंचे और अब 2025 के पहले छह महीनों में ही यह संख्या 23 करोड़ के पार पहुंच चुकी है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
विकास ने बढ़ाई अयोध्या की चमक
योगी सरकार के विजन (Vision) के अनुरूप अयोध्या को आधुनिक और सुविधाजनक बनाया जा रहा है। फोर-लेन और सिक्स-लेन सड़कों से शहर का कनेक्टिविटी नेटवर्क मजबूत हुआ है। विश्वस्तरीय हवाई अड्डा और आधुनिक रेलवे स्टेशन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयार किए गए हैं। इन प्रयासों से अयोध्या अब केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि एक विकसित पर्यटन गंतव्य (Tourism Destination) बन चुकी है।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में दिवाली तक साफ रहेगा आसमान, ठंड के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-weather-update.webp)
उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है। दिन में हल्की धूप और रात में ठंडक का एहसास लोगों को राहत दे रहा है। त्योहारों के मौसम में लोग खुले आसमान के नीचे घूमने और खरीदारी का आनंद ले रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि दिवाली तक प्रदेश का मौसम साफ रहेगा और ठंड के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें