/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IQCTEVIp-New-Project-45.webp)
Ayodhya Circle Rate Hike: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या न सिर्फ धार्मिक, बल्कि अब अंतरराष्ट्रीय पर्यटन और निवेश के मानचित्र पर तेजी से उभरती नगरी बन गई है। इस कारण से यहां जमीन खरीदने की मांग में भारी इजाफा देखा जा रहा है। इसी पृष्ठभूमि में जिला प्रशासन ने लगभग आठ सालों के बाद जमीनों के सर्किल रेट में बदलाव करते हुए कुछ क्षेत्रों में 200% तक की वृद्धि की है।
अब रजिस्ट्री होगी नए दरों पर
प्रशासनिक आदेश के अनुसार, नई दरें शनिवार से प्रभाव में आ गईं, और सोमवार से नए सर्किल रेट पर जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू होगी। अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बताया कि जनवरी 2023 में जारी किए गए प्रारंभिक प्रस्ताव पर प्राप्त आपत्तियों और सुझावों की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह संशोधन बाजार मूल्यों और सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर किया गया है।
2017 के बाद पहली बार इतना बड़ा बदलाव
पिछली बार 2017 में अयोध्या सहित 54 जिलों में सर्किल रेट संशोधित किए गए थे। उसके बाद 2024 में 21 जिलों में नए रेट लागू हुए। अयोध्या के आसपास के जिलों जैसे सुल्तानपुर, गोंडा, बाराबंकी, अंबेडकरनगर और बस्ती में भी संशोधन हो चुका है। वहीं, अयोध्या में 2019 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण के पक्ष में आए फैसले के बाद ज़मीन के बाजार मूल्य में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई थी।
कहां कितनी बढ़ी कीमतें?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/qUGypqne-Add-a-heading-7-240x300.webp)
राम जन्मभूमि के आसपास के क्षेत्रों में सर्किल रेट में सर्वाधिक वृद्धि हुई है:
- तिहुरा मांझा गांव
- पहले: ₹11–23 लाख/हेक्टेयर
- अब: ₹33–69 लाख/हेक्टेयर
- (यहीं अभिनंदन लोढ़ा समूह ने जमीन खरीदी और अमिताभ बच्चन ने प्लॉट के लिए एग्रीमेंट किया था।)
- तिहुरा उपरहार
- पहले: ₹32–71 लाख/हेक्टेयर
- अब: ₹42–95 लाख/हेक्टेयर
- शाहनवाजपुर माझा
- पहले: ₹75–169 लाख/हेक्टेयर
- अब: ₹98–221 लाख/हेक्टेयर
- बरहटा माझा
- पहले: ₹75–169 लाख/हेक्टेयर
- अब: ₹98–221 लाख/हेक्टेयर
- गंजा गांव (जहां एयरपोर्ट है)
- पहले: ₹28–64 लाख/हेक्टेयर
- अब: ₹35–80 लाख/हेक्टेयर
आवास विकास परिषद की बड़ी योजना
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने अयोध्या में लगभग 1,800 एकड़ क्षेत्र में टाउनशिप विकसित करने की योजना बनाई है। इसके तहत, मार्च 2024 तक शाहनवाजपुर माझा, बरहटा माझा और तिहुरा मांझा गांवों में लगभग 600 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है।
UP Home Guard Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 44 हजार होम गार्ड पदों पर बंपर भर्ती
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/4VkH6eJp-New-Project-44-750x472.webp)
UP Home Guard Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड विभाग में 44,000 से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें