Ayodhya Airport: उत्तरप्रदेश के अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण -प्रतिष्ठा होने वाली है वहीं पर इससे पहले ही अयोध्या को बड़ी सौगात मिलने वाली है। जहां पर अयोध्या एयरपोर्ट का काम तेजी में है इसके साथ ही दिसंबर के अंत तक एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी जानकारी आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है।
जल्द एयरलाइन के लिए शुरू होगी बुकिंग सुविधा
यहां पर अयोध्या एयरपोर्ट को लेकर जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- अयोध्या के एयरपोर्ट का नाम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा गया है। एयरपोर्ट को कोड AYJ जारी हो चुका है। जल्द एयरलाइन के लिए टिकट बुकिंग शुरू होने वाली है।
#WATCH | Delhi: Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "I recently inspected the Ayodhya airport project along with UP CM Yogi Adityanath. By the end of this month, the Ayodhya airport will be fully ready. I am monitoring the project on a daily basis. PM Modi will inaugurate… pic.twitter.com/nr1PJImjxb
— ANI (@ANI) December 8, 2023
खास बात यह है कि, यह एयरपोर्ट 821 एकड़ में बनकर तैयार हो रहा है। इसके अलावा इस एयरपोर्ट के बनकर तैयार होने के बाद एयरपोर्ट से सबसे पहले दिल्ली व अहमदाबाद के लिए यात्री सेवाएं शुरू की जाएगी। इससे कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए लोग हवाई जहाज से अयोध्या पहुंच सकेंगे।एसपीजी के डायरेक्टर जनरल आलोक शर्मा 15 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण करने आएंगे। पीएम मोदी उद्घाटन कर सकते है।
2047 तक का बताया प्लान
यहां पर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया आज देश में 23 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। 2047 तक 4500 वंदे भारत ट्रेनें चलाने का हमारा मिशन है। इस देश में विजन और लीडरशिप की कमी थी। 2014 से देश में नया दौर शुरू हुआ है। फिलहाल देश में 10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। जम्मू कश्मीर में पुल औऱ कनेक्टिविटी पर भी बात कही गई है।
ये भी पढ़ें
AICC दिल्ली में आज कांग्रेस का महामंथन, 3 राज्यों में हार के कारणों की होगी समीक्षा
MP Aaj Ka Mudda: ‘दिग्गजों’ का ‘दिग्गज’ कौन? क्या संडे को क्लियर होगी सीएम फेस की पिक्चर?
CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में सस्पेंस बरकरार…दिग्गज चेहरों पर दिल्ली में मंथन
MP News: BJP का बड़ा एक्शन, धार नगर पालिका अध्यक्ष समेत 7 नेता 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित
Carrot Juice Benefits:डाइट में आज ही शामिल करें गाजर का जूस, जानें इसके 6 बेहतरीन फायदे
Ayodhya Airport, Minister Jyotiraditya Scindia, Ayodhya Ram mandir, Minister Jyotiraditya Scindia