Advertisment

Bigg Boss OTT 3: इस बार बिग बॉस ओटीटी में तड़का लगाएंगी ये दो मशहूर एक्ट्रेस

Bigg Boss OTT 3: पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी-3 को लेकर नई अपडेट सामने आई है। ओटीटी के सीजन-3 को लेकर दो और मशहूर अभिनेत्रियों के नाम सामने आए हैं।

author-image
Bansal news
Bigg Boss OTT 3: इस बार बिग बॉस ओटीटी में तड़का लगाएंगी ये दो मशहूर एक्ट्रेस

हाइलाइट्स

  • जून में शुरू हो रहा बिग बॉस ओटीटी-3
  • 2 और कंटेस्टेंट के नाम आए सामने
  • सीरियल पांड्या स्टोर की एक्ट्रेस का नाम शामिल
Advertisment

Bigg Boss OTT 3: पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी-3 (Bigg Boss OTT 3) को लेकर नई अपडेट सामने आई है। ओटीटी के सीजन-3 को लेकर दो और मशहूर अभिनेत्रियों के नाम सामने आए हैं, जो इस शो का हिस्सा बन सकती हैं।

इस कड़ी में एक ऐसी कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है, जो वेब सीरीज की दुनिया का जाना माना नाम हैं। वहीं, दूसरी एक्ट्रैस टीवी इंडस्ट्री का एक पहचाना चेहरा हैं।

ये होंगे शो का हिस्सा

इस शो (Bigg Boss OTT 3) के लिए पहले कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन उन्हें लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसमें दिलबर आर्या , शीजान शान, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होन्मुखे, दलजीत कौर, धनश्री वर्मा समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं।

Advertisment

वहीं अब बिग बॉस ओटीटी-3 (Bigg Boss OTT 3) के लिए एक्ट्रेस रुखसार रहमान की बेटी आयशा अहमद का नाम भी सुर्खियों में है।

No photo description available.

कौन हैं आयशा अहमद

एक्ट्रैस आयशा अहमद ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी, जब वे फिल्म 'तुम बिन 2' में नजर आईं थीं। आयशा साल 2018 में फिल्म '3 स्टोरीज' में भी नजर आ चुकीं हैं।

No photo description available.

इसके अलावा 'जिंदगी इनशॉर्ट', 'बालकनी बडीज' और 'माइन वन' जैसी वेब सीरीज में भी ये नजर आ चुकी हैं।

Advertisment

ये अभिनेत्री भी होंगी शो का हिस्सा

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो शुरू होने के इंतजार से फैंस इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम का ज्यादा इंतजार कर रहे हैं।

May be an image of 1 person

इसमें पाड्या स्टोर की एक्ट्रैस मायरा धरती का नाम सामने आया है। माया धरती ने खुद इस बारे में जानकारी दी कि वे इस शो में जाने के बारे में सोच रहीं हैं।

May be an image of 1 person
एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे इस शो का अनुभव करना चाहती हैं।

Advertisment

जून में शुरू होगा शो

बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 को लेकर पहले ये खबर सामने आई थी कि इस साल ये शो नहीं आएगा। हालांकि, उसके बाद मेकर्स ने खुलासा किया कि जून के पहले हफ्ते से ही इसकी शुरुआत हो जाएगी। हांलाकि, इसमें कौन-कौन नजर आने वाला है, इसे लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: Elvish Yadav: एक बार फिर विवादों में फंसे एल्विश यादव, इस बार ED के शिकंजे में यूट्यूबर, जानें क्या है पूरा मामला?

Hari Hara Veera Mallu Teaser: हरि हर वीरा मल्‍लू के पार्ट-1 के टीजर में दिखी बॉबी देओल की खास झलक, उड़ाए फैंस के होश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें