Advertisment

War 2 big Update: अब अयान मुखर्जी करेंगे War का दूसरा सीक्वल डायरेक्ट ! क्या फैंस को पसंद आएगी फिल्म

दोनों एवरग्रीन स्टार्स ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के एक्शन को दर्शकों ने याद किया है ऐसी ही फिल्म के दूसरे सीक्वल को लेकर बड़ी अपडेट आई है कि, फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करेगें।

author-image
Bansal News
War 2 big Update: अब अयान मुखर्जी करेंगे War का दूसरा सीक्वल डायरेक्ट ! क्या फैंस को पसंद आएगी फिल्म

War 2 big Update  : बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्मों में शामिल वॉर ( War) ने जहां पर फैंस को खुश कर दिया था वहीं पर दोनों एवरग्रीन स्टार्स ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के एक्शन को दर्शकों ने याद किया है ऐसी ही फिल्म के दूसरे सीक्वल को लेकर बड़ी अपडेट आई है कि, फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करेगें।

Advertisment

यश चोपड़ा फिल्म प्रोडक्शन खोज खत्म 

यहां पर खबर आ रही है कि, "आदित्य चोपड़ा वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स को अपनी इस फिल्म के लिए अच्छे निर्देशक की जरूरत रही जो अयान मुखर्जी पर खत्म हुई है। अयान ने बड़ी हिट फिल्में दी हैं जो फैंस के बीच फेमस है। अयान दर्शकों की नब्ज टटोलते है साथ ही वह जानते है कि, बड़े पैमाने पर फिल्म कैसे बनाई जाती है, जो किसी के लिए युद्ध 2 को निर्देशित करने के लिए आवश्यक है। इधर अयान ने भी इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। एक बहुत ही खास फिल्म निर्देशित करने का संकेत दिया है।

क्या पहले भाग से रोमांचक होगा दूसरा भाग 

यहां पर आपको बताते चलें कि, 'वॉर' 2019 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन 'पठान' के मेकर सिद्धार्थ आनंद ने किया था। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी थे। यहां पर देखना होगा कि, आदित्य चोपड़ा के इस भरोसे को अयान किस तरीके पूरा करते है।

Advertisment

war 2 ayan mukerji roshan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें