Advertisment

International Biological Diversity Day : भोपाल में निकली जागरूकता साइकिल रैली

International Biological Diversity Day : भोपाल में निकली जागरूकता साइकिल रैली Awareness cycle rally in Bhopal on the occasion of International Biological Diversity Day vkj

author-image
deepak
International Biological Diversity Day : भोपाल में निकली जागरूकता साइकिल रैली

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Urban Development Corporation Limited) के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस (International Biological Diversity Day) के मौके पर जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान भोपाल राइडर्स ग्रुप (Bhopal Riders Group) के साइकिल राइडर्स ने हिस्सा लिया है। रैली में विभाग की और से सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट और किट का वितरण किया गया। यह रैली अमरकंटक भवन से शुरू हुई जो 8 किलोमीटर के दायरे ज्योति सिनेमा, प्रगति पेट्रोल पंप, रानी कमला पति स्टेशन, नूतन कॉलेज, निदेशालय, पालिका भवन, शिवाजी नगरए पीईबी व्यापम, पर्यावरण भवन से होते हुए अमरकंटक भवन पहुंची।

Advertisment

आपको बता दें कि जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन खाततौर पर अंतर्राष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस (International Biological Diversity Day) के मौके पर किया गया था। रैली से पहले सभी प्रतिभागियों को रैली के रूटों की जानकारी देने के साथ ही उत्साहवर्धन भी किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारी मौजूद रहे जिनके निर्देश पर रैली को फ्लैग ऑफ करते हुए आगे बढ़ाया गया।

Advertisment
चैनल से जुड़ें